BPSC TRE 3.0 भर्ती परीक्षा पर बड़ी खबर, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, 15 मार्च की परीक्षा पर जानें लेटेस्ट अपडेट 

BPSC TRE 3 Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा स्थगित कर दी है. आयोग ने नोटिस जारी कर बताया कि 16 मार्च को होने वाले परीक्षा स्थगित कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BPSC TRE 3.0 भर्ती परीक्षा पर बड़ी खबर, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित
नई दिल्ली:

BPSC TRE 3 Exam Postponed: बिहार से शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 16 मार्च को होने वाली बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) स्थगित कर दी है. हालांकि 15 मार्च को दो शिफ्टों में होने वाली परीक्षा का शेड्यूल पहले जैसा रहेगा. इसमे कोई बदलाव नहीं किया गया है. बीपीएससी ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि 16 मार्च को सिंगल शिफ्ट में आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है. वहीं 15 मार्च को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 7 मार्च यानी आज जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

BPSC ने 40 हजार पदों पर प्रधान शिक्षकों की निकाली भर्ती, बिना इंटरव्यू होगा चयन, 11 मार्च से कर सकेंगे आवेदन

शिक्षा विभाग के अंतर्गत कक्षा 9वीं-10वीं के सभी विषय, शिक्षा विभाग के अंतर्गत कक्षा 11वीं-12वीं के सभी विषय और अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) कल्याण विभाग के अंतर्गत सभी विषय,  एससी और एसटी कल्याण विभाग के तहत कक्षा 6 से 10वीं के सभी विषयों के लिए सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी.

16 मार्च की परीक्षा

16 मार्च को होने वाली बीपीएससी टीआरई भर्ती परीक्षा हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत और सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए होने वाली थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. 

UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से, डिग्री जरूरी

15 मार्च की परीक्षा

15 मार्च को होने वाली बीपीएससी टीआरई तीसरे फेज की परीक्षा की दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. पहली पाली की परीक्षा में कक्षा 6 से 8वीं तक के विषय शामिल होंगे. इन विषयों में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू शामिल हैं. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी और इसमें उर्दू, बंगाली और अन्य सामान्य विषय शामिल होंगे. बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में कुल 87, 774 शिक्षकों की भर्ती होगी. ये भर्तियां प्रदेश के सरकारी स्कूल में प्राइमरी, सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी शिक्षकों के पद पर की जाएंगी. 

UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये

Featured Video Of The Day
INDIA Alliance CM Face: Ashok Gehlot ने किया ऐलान, Tejashwi Yadav होंगे गठबंधन का सीएम चेहरा