BPSC ने 40 हजार पदों पर प्रधान शिक्षकों की निकाली भर्ती, बिना इंटरव्यू होगा चयन, 11 मार्च से कर सकेंगे आवेदन

BPSC Recruitment 2024: इस भर्ती अभियान के जरिए प्रधान शिक्षक के कुल 40, 247 पद भरे जाएंगे. सबसे बड़ी बात की इस पद के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू नहीं देना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BPSC ने 40 हजार पदों पर प्रधान शिक्षकों की निकाली भर्ती, बिना इंटरव्यू होगा चयन
नई दिल्ली:

BPSC Head Teacher Recruitment 2024: पिछले साल मई में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जो बंपर भर्ती का सिलसिला शुरू किया था, वह बिहार में अभी भी जारी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हाल में भर्ती का एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रधान शिक्षक पद पर भर्ती के लिए है. इस भर्ती अभियान के जरिए प्रधान शिक्षक के कुल 40, 247 पद भरे जाएंगे, जिसके लिए बीपीएससी ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. बीपीएससी हेड टीचर भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू करेगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2 अप्रैल 2024 तक भरे जाएंगे. 

UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से, डिग्री जरूरी

BPSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 11 मार्च 2024 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 2 अप्रैल 2024 तक

BPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

बिहार में प्रधान शिक्षक पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए. वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए बिहार का नागरिक होने के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पीजी होना चाहिए. इसके साथ ही सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कम से कम 8 सालों तक पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए. 

UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये

BPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

बीपीएससी हेड टीचर भर्ती 2024 के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये, एससी, एसटी वर्ग के लिए 200 रुपये, सभी आरक्षित/ अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए 200 रुपये, दिव्यांग वर्ग के लिए 200 रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये होने चाहिए.

Advertisement

BPSC Recruitment 2024: नहीं होगा इंटरव्यू

आयोग प्रधान शिक्षकों की भर्ती इंटरव्यू के आधार पर नहीं करेगा. केवल लिखित परीक्षा के जरिए योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे. लिखित परीक्षा के दो भाग होंगे. पहले भाग में सामान्य अध्ययन और दूसरे भाग में डीएलएड विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे. पहले और दूसरे भाग में 75-75 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को ढाई घंटे का समय मिलेगा.

Advertisement

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?