BPSC Drug Inspector Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई से राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से बीपीएसई ड्रग इंस्पेक्टर एग्जाम डेट और शेड्यूल देख सकते हैं. बीपीएसई भर्ती 2023 प्रक्रिया के जरिए राज्य में ड्रग इंस्पेक्टर के कुल 55 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के तहत की जा रही हैं.
BPSC Drug Inspector Exam 2023 notification
चार दिन होगी परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर के पदों पर परीक्षा का आयोजन चार दिन किया जाएगा. यह परीक्षा 7 जुलाई, 8 जुलाई, 9 जुलाई और 10 जुलाई को होगी. परीक्षा संभवत: दो पालियों में आयोजित की जाएगी. नोटिस में कहा गया कि आयोग प्रशासनिक आवश्यकतानुसार तिथि में बदलाव हो सकता है.
बीपीएसई ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा
बीपीएसई ड्रग इंस्पेक्टर पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ और बहु विकल्पीय होगी. इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का क्लिनिकल फॉर्माकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में स्पेशलिस्ट होने के साथ फॉर्मेसी या फार्मास्युटिकल साइंस या मेडिसिन में बैच्लर डिग्री का होना जरूरी है. आयोग ने बीपीएसई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से 16 दिसंबर 2022 में शुरू की थी. हालांकि आयोग ने एप्लीकेशन विंडो को दोबारा खोल था, जिसके तहत आवेदन 24 मई से 30 मई 2023 तक किया गया था.
UPSSSC Exam: यूपीएसएसएससी 2018 कंबाइंट सब इंजीनियर परीक्षा का आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बीपीएसई ड्रग इंस्पेक्टर एडमिट कार्ड
बीपीएसई ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड शेड्यूल तिथि से लगभग दो सप्ताह पहले जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in देखते रहें.