BPSC Exam 2023: बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, जानिए एग्जाम डेट के साथ लेटेस्ट अपडेट  

BPSC Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. ये भर्तियां राज्य के स्वास्थ्य विभाग के तहत की जाएंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
BPSC Exam 2023: बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीख जारी
नई दिल्ली:

BPSC Drug Inspector Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई से राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से बीपीएसई ड्रग इंस्पेक्टर एग्जाम डेट और शेड्यूल देख सकते हैं. बीपीएसई भर्ती 2023 प्रक्रिया के जरिए राज्य में ड्रग इंस्पेक्टर के कुल 55 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के तहत की जा रही हैं. 

BPSC Drug Inspector Exam 2023 notification

BPSC Recruitment 2023: बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट

चार दिन होगी परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर के पदों पर परीक्षा का आयोजन चार दिन किया जाएगा. यह परीक्षा 7 जुलाई, 8 जुलाई, 9 जुलाई और 10 जुलाई को होगी. परीक्षा संभवत: दो पालियों में आयोजित की जाएगी. नोटिस में कहा गया कि आयोग प्रशासनिक आवश्यकतानुसार तिथि में बदलाव हो सकता है. 

SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका, जल्दी भरें फॉर्म

बीपीएसई ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा

बीपीएसई ड्रग इंस्पेक्टर पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ और बहु विकल्पीय होगी. इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का क्लिनिकल फॉर्माकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में स्पेशलिस्ट होने के साथ फॉर्मेसी या फार्मास्युटिकल साइंस या मेडिसिन में बैच्लर डिग्री का होना जरूरी है. आयोग ने बीपीएसई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से 16 दिसंबर 2022 में शुरू की थी. हालांकि आयोग ने एप्लीकेशन विंडो को दोबारा खोल था, जिसके तहत आवेदन 24 मई से 30 मई 2023 तक किया गया था. 

UPSSSC Exam: यूपीएसएसएससी 2018 कंबाइंट सब इंजीनियर परीक्षा का आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

बीपीएसई ड्रग इंस्पेक्टर एडमिट कार्ड

बीपीएसई ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड शेड्यूल तिथि से लगभग दो सप्ताह पहले जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in देखते रहें. 

Advertisement

Sarkari Naukri 2023: दसवीं पास के लिए बंपर भर्ती, 13 हजार से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आज से भरे जाएंगे फॉर्म 

Featured Video Of The Day
Donald Trump चाहते हैं Robert F Kennedy Jr स्वास्थ्य सचिव बनें |Top 10 Internationl Media Lead Story
Topics mentioned in this article