BPSC: इस दिन होगी बिहार असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा, जानिए डिटेल

BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सूचित किया है कि बिहार असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BPSC: इस दिन होगी बिहार असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा.
नई दिल्ली:

BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सूचित किया है कि बिहार असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की जाएगी. भर्ती की घोषणा 6 फरवरी 2020 को की गई थी. बीपीएससी द्वारा कुल 553 पदों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से भरा जाएगा.

BPSC ने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना में कहा है, "परीक्षा राज्य के सात जिलों में आयोजित की जाएगी." आयोग ने यह भी कहा है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे. 

प्रारंभिक परीक्षा में जनरल अवेयरनेस और कानून विषय से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे. प्रश्न पत्र दो भाषा में होगा, हिंदी में और अंग्रेजी में. परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी. हर गलत उत्तर के लिए कुल अंकों में से एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे.

प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में 7 पेपर होंगे. मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए उपस्थित होंगे, जो 100 अंकों का होगा.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Ground Zero पर NDTV, देखें कैसे हर एक सायरन पर खौफ में आ जाते हैं लोग
Topics mentioned in this article