BPSC APO Answer Key 2021: असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर लिखित परीक्षा की आंसर की जारी, इस दिन तक उठा सकते हैं आपत्ति

BPSC APO Answer Key 2021: बिहार लोक सेवा आयोग ने 20 फरवरी 2021 को BPSC APO आंसर की 2021 जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BPSC APO Answer Key 2021: असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर लिखित परीक्षा की आंसर की जारी हो गई है.
नई दिल्ली:

BPSC APO Answer Key 2021: बिहार लोक सेवा आयोग ने 20 फरवरी 2021 को BPSC APO आंसर की 2021 जारी कर दी है. असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के लिए लिखित परीक्षा की आंसर की आधिकारिक वेबासइट  bpsc.bih.nic.in पर देखी जा सकती है. उम्मीदवार BPSC APO की आंसर की 2021 पर अपनी आपत्ति 5 मार्च शाम 5 बजे तक उठा सकते हैं. जनरल स्टडी और कानून विषयों की आसंर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है.

आयोग ने सभी चार सेटों के लिए BPSC APO आंसर की 2021 जारी की है, जिसमें ए, बी, सी और डी सेट शामिल हैं. उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में केवल ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से आंसर की पर आपत्ति उठा सकते हैं.

BPSC APO Answer Key 2021: Direct Link

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. 
- इसके बाद  पेज पर दिए गए लिंक ‘Important Notice: Provisional Answer Key, General Studies & Law – Booklet Series A, B, C, D' पर क्लिक करें. 
- इसके बाद आप आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे. 
- भविष्य के लिए आंसर का प्रिंट आउट निकाल लें. 

उम्मीदवारों को आयोग द्वारा जारी किए गए निर्धारित प्रारूप में ही अपनी आपत्ति उठानी होगी. बीपीएससी एपीओ आंसर की 2021 के लिए आपत्ति को प्रुफ के साथ स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा. 

स्पीड पोस्ट भेजने का पता है-
'संयुक्त सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, नेहरू पथ (बेली रोड), पटना - 800001'

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: पुलिस न आती तो नरसंहार हो जाता: सोनू-मोनू के पिता | Mokama | Gangwar In Bihar