BPSC 67th Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं री-एग्जाम (BPSC 67th re-exam) को 30 सितंबर 2022 के लिए स्थगित कर दिया है. इससे पहले आयोग (BPSC) ने घोषणा की थी कि बीपीएससी 67वीं री-एग्जाम का आयोजन 21 सितंबर 2022 को किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा और इसके लिए बीपीएससी एडमिट कार्ड 14 सितंबर 2022 तक जारी होंगे. हालांकि, राज्य में छात्रों के व्यापक विरोध के बाद दो बैठकों में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय वापस ले लिया गया था. छात्र बीपीएससी 67वीं परीक्षा के दो शिफ्ट और पैर्टन में बदलाव का विरोध कर रहे थें. इसी बीच आयोग ने बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा प्रारंभिक एडमिट कार्ड को जारी करने के संबंध में नोटिस जारी किया है.
Hindi Diwas: हिंदी में हैं अपार संभावनाएं, जॉब की नहीं है कोई कमी, देखें ये करियर ऑप्शन
इस नोटिस के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा प्रारंभिक एडमिट कार्ड (BPSC 67th combined competitive exam preliminary admit card) 20 सितंबर 2022 को जारी करेगा. आयोग 67वीं संयुक्त प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी करेगा.
बीपीएससी 67वीं की री-एग्जाम 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक एक ही पाली में होगी. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को सुबह 11 बजे पहुंचना होगा. यह परीक्षा राज्य भर में 1,000 से अधिक केंद्रों पर की जाएगी. इस परीक्षा में 5 लाख से अधिक उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है.
BHEL Recruitment 2022: बीएचईएल ने 150 पदों पर निकाली भर्ती, सैलरी मिलेगी प्रति माह 1 लाख रुपये
इन वेबसाइट पर जारी होंगे
bpsc.bih.nic.in
onlinebpsc.bihar.gov
BPSC 67th Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड
1.बीपीएससी की 67वीं आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3.अब, बीपीएससी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
4.बीपीएससी एडमिट कार्ड 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.