BPSC 67th CCE 2022 Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं कंबाइंड कम्पेटिटिव प्रीलिम्स एग्जाम (CCE) 2021 की परीक्षा तिथि स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा 8 मई 2022 को आयोजित की जाएगी. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in देखें. वेबसाइट पर आयोग ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है. बता दें कि पहले यह परीक्षा 7 मई को होने वाली थी. लेकिन सीबीएसई की इंटर्नल परीक्षा के उसी दिन निर्धारित होने और स्कूलों में बीपीएससी परीक्षा के लिए जगह उपलब्ध नहीं होने के चलते आयोग ने परीक्षा को एक दिन के लिए स्थगित करने का फैसला किया है.
बीते महीनों में बीपीएससी 67वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा कई बार स्थगित की गई है. पहले यह परीक्षा 23 जनवरी को होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया है. इसके बाद परीक्षा 30 अप्रैल को होनी थी, जिसे कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दिया गया. इसके बाद परीक्षा को 7 मई को फिर से स्थगित किया गया है.
ये भी पढ़ें ः BPSC 67th CCE Exam 2022: बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि फिर से संशोधित, नई तारीख देखें
आयोग ने पहले 67वीं कंबाइंड कम्पेटिटिव प्रीलिम्स एग्जाम (CCE) 2021 के लिए अधिसूचित रिक्तियों की कुल संख्या में संशोधन किया था. नए नोटिस के अनुसार, 20 और रिक्तियां जोड़ी गईं और अब इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 575 रिक्तियां भरी जानी हैं.
इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रीलिम्स यानी प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवारों को फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) भी पास करना होगा.