31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आज से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानिए कब होगा एग्जाम

BPSC : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने अधिसूचित किया है कि 31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आज से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया.
नई दिल्ली:

BPSC 31st Bihar Judicial Service Main Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने अधिसूचित किया है कि 31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू होगी. बीपीएससी ने यह भी कहा है कि बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 8 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है.

दिसंबर 2020 में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर कुल 2,379 उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं. उम्मीदवार 18 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. आयोग ने उम्मीदवारों को 25 मार्च तक स्पीड पोस्ट या पंजीकृत पोस्ट द्वारा संबंधित दस्तावेज जमा करने के लिए कहा है. 

BPSC Judicial Service Main Exam Application Form Details

मुख्य परीक्षा में सवाल जनरल नॉलेज से पूछे जाएंगे, जैसे करंट अफेयर्स, एलीमेंट्री जनरल साइंस, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, लॉ ऑफ एविडेंस एंड प्रोसिजर.

हिंदी और अंग्रेजी के पेपर में कट-ऑफ मार्क 30% है, इसे प्राप्त करने में असफल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा से डिस्क्वालिफाई हो जाएंगे. परीक्षा में तीन वैकल्पिक पेपर भी होंगे. 

मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए उपस्थित होंगे, जो कुल 100 अंकों का होगा. इस परीक्षा के माध्यम से न्यायिक सेवा में कुल 221 रिक्त पद भरे जाएंगे.

Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India
Topics mentioned in this article