विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2016

बॉर्डर रोड्स आर्गेनाइजेशन (BRO) में 2176 पदों पर बम्पर भर्ती, 28 नवम्बर तक करें आवेदन

बॉर्डर रोड्स आर्गेनाइजेशन (BRO) में 2176 पदों पर बम्पर भर्ती, 28 नवम्बर तक करें आवेदन
बॉर्डर रोड्स आर्गेनाइजेशन / सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organization - BRO) ने टाइपिस्ट, वेल्डर, ड्राईवर और अन्य 2176 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 28 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 2176
क्र.सं.पदरिक्तियां
1ड्राफ्ट्समैन52 पद
2सुपरवाइजर स्टोर6 पद
3सुपरवाइजर नर्सिंग6 पद
4हिंदी टाइपिस्ट8 पद
5व्हीकल मैकेनिक133 पद
6वेल्डर13 पद
7मल्टी स्किल्ड वर्कर (पायनियर)203 पद
8मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेस वेटर)16 पद
9मल्टी स्किल्ड वर्कर (नर्सिंग असिस्टेंट)65 पद
10मल्टी स्किल्ड वर्कर (सफाईकर्मी)119 पद
11मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राईवर इंजन स्टेटिक)384 पद
12मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन)154 पद
13मल्टी स्किल्ड वर्कर (कुक)330 पद
14ड्राईवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट475 पद
15ड्राईवर रोड रोलर73 पद
16ऑपरेटर मशीनरी139 पद
 
आयु सीमा:
बॉर्डर रोड्स आर्गेनाइजेशन / सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organization - BRO) में टाइपिस्ट, वेल्डर, ड्राईवर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र सीमा इस प्रकार निर्धारित की गई है:
क्र.सं.पदआयु सीमा
14पद संख्या 1-618 से 27 वर्ष
15पद संख्या 7-1318 से 25 वर्ष
16पद संख्या 14- 1618 से 27 वर्ष
 
शैक्षणिक योग्यता:
बॉर्डर रोड्स आर्गेनाइजेशन / सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organization - BRO) में टाइपिस्ट, वेल्डर, ड्राईवर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास 10वीं/12वीं/ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.

वेतनमान:
बॉर्डर रोड्स आर्गेनाइजेशन / सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organization - BRO) में टाइपिस्ट, वेल्डर, ड्राईवर और अन्य पदों पर भर्ती के बाद रुपये 5200-20200/- (ग्रेड पे 1300- 2800/-) वेतन प्रतिमाह दिए जाएंगे.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1सामान्यरुपये 50/-
2ओबीसीरुपये 50/-
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
 
ऐसे करें आवेदन:
बॉर्डर रोड्स आर्गेनाइजेशन / सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organization - BRO) में टाइपिस्ट, वेल्डर, ड्राईवर और अन्य पदोंपर भर्ती के लिए अभ्यर्थी BRO की  वेबसाइट www.bro.gov.in पर लॉग-इन कर 28 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

बॉर्डर रोड्स आर्गेनाइजेशन / सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organization - BRO) की संक्षिप्त अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉर्डर रोड्स आर्गेनाइजेशन, सीमा सड़क संगठन, Border Roads Organization, Vacancies In BRO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com