BPSC 66th Prelims Result 2021: बीपीएससी 66वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 8,997 उम्मीदवार हुए सफल

BPSC 66th Prelims Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BPSC 66th Prelims Result 2021: बीपीएससी 66वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है.
नई दिल्ली:

BPSC 66th Prelims Result 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. कुल 8,997 उम्मीदवारों ने दिसंबर 2020 और फिर फरवरी 2021 में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में अपने प्रदर्शन के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

आयोग ने कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट जल्द ही जारी की जाएगी. मुख्य परीक्षा की डिटेल्स बीपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. 

BPSC Result

परीक्षा में उपस्थित अनारक्षित श्रेणियों के पुरुषों के कट ऑफ अंक 108 और महिलाओं के लिए कट ऑफ अंक 100 हैं.

ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित पुरुषों के लिए  कट-ऑफ अंक 103 और महिला के लिए कट-ऑफ 95 है.

"पूर्व-स्वतंत्रता सेनानी के ग्रैंड चाइल्ड" श्रेणी के तहत, 135 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है और अब वे सब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.

वहीं, आयोग 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा. बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा में कुल 2,379 उम्मीदवार शामिल होंगे, जो दिसंबर 2020 में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उपस्थित होने के लिए पात्र हैं.

Featured Video Of The Day
US Election 2024 LIVE Updates: Donald Trump को रुझानों में बड़ी बढ़त, Kamala Harris भी दे रहीं टक्कर