विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2016

भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) में मैनजेर के पदों पर भर्ती, 5 अक्टूबर तक करें आवेदन

भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) में मैनजेर के पदों पर भर्ती, 5 अक्टूबर तक करें आवेदन
भारत डायनामिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Limited - BDL) ने मैनजेर के 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 5 अक्टूबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं. 

पदों का विवरण: कुल पद 13
क्र.सं.पदरिक्तियां
1जनरल मैनजेर (P&A)1
2डिप्टी जनरल मैनजेर (P&A)1
3डिप्टी मैनजेर (Mechanical)2
4डिप्टी मैनजेर (Electrical)2
5डिप्टी मैनजेर (Electronics)1
6जूनियर मैनजेर (Electrical)2
7सेफ्टी ऑफिसर2
8मैनजेर (Civil)- FT1
9डिप्टी मैनजेर1
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बैचलर्स डिग्री इन इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ PG डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता और काम का अनुभव होना चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों के लिए आयु सीमा पदों के अनुसार निर्धारित की गई है. जनरल मैनेजर पद के लिए अधिकतम आयु 54 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/ जनजाति/ पिछड़ा वर्ग तथा अन्य आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1सामान्य वर्गरूपये 500/-
2ओबीसीरूपये 500/-
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
 
नोट: आवेदन शुल्क केवल Debit Card/ Credit Card/ Net Banking /SBI Challan के माध्यम से जमा करवाया जा सकता है.

चयन प्रकिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1जनरल मैनजेर (P&A)रू. 43200-66000/- प्रतिमाह
2डिप्टी जनरल मैनजेर (P&A)रू. 32900-58000/- प्रतिमाह
3डिप्टी मैनजेर (Mechanical)रू. 20600-46500/- प्रतिमाह
4डिप्टी मैनजेर (Electrical)रू. 20600-46500/- प्रतिमाह
5डिप्टी मैनजेर (Electronics)रू.20600-46500/- प्रतिमाह
6जूनियर मैनजेर (Electrical)रू.12600-32500/- प्रतिमाह
7सेफ्टी ऑफिसररू.12600-32500/- प्रतिमाह
8मैनजेर (Civil)- FTरू.24900-50500/- प्रतिमाह
9डिप्टी मैनजेररू.20600-46500/- प्रतिमाह
 
ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक अभ्यर्थी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Limited - BDL)  में उपर्युक्त पदों पर http://bdl.gov.in/?q=recruitments वेबसाइट पर लॉग-इन कर 5 अक्टूबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com