AIIMS CRE Result 2025: एम्स सीआरई ग्रुप बी और ग्रुप सी परीक्षा परिणाम घोषित, 4,576 रिक्तियां भरी जाएंगी

AIIMS CRE Result 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2025 (CRE 2025) का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AIIMS CRE Result 2025: एम्स सीआरई ग्रुप बी और ग्रुप सी परीक्षा परिणाम घोषित
नई दिल्ली:

AIIMS CRE Result 2025 Declared: एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2025 (CRE 2025) का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एम्स सीआरई ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों की भर्ती के लिए परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एम्स सीआरई रिजल्ट 2025 की जांच के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. 

RRB ALP CBT 2 मॉक टेस्ट 2025 लिंक एक्टिव, स्टेज 2 परीक्षा के लिए 25,271 क्वालिफायड, 18,799 रिक्तियां

एम्स सीआरई रिजल्ट 2025 परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक किया गया था. परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. परीक्षा 90 मिनट तक चली थी, जिसके दौरान उम्मीदवारों को 400 अंकों के लिए 100 बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने थे. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प थे और चार अंक निर्धारित थे. प्रश्नपत्रों में 25 MCQ सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर की योग्यता और ज्ञान से संबंधित थे, जबकि 75 MCQ संबंधित समूह के डोमेन से संबंधित थे.

इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 4579 भर्तियां होनी है. यह भर्ती अभियान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत केंद्रीय सरकारी अस्पतालों में ग्रुप बी और सी के रिक्त पदों के लिए आयोजित किया जा रहा है. ये भर्तियां असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट, जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, ऑफिसर असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए सहित अन्य पदों पर की जाएंगी.

Advertisement

Sarkari Naukri 2025: इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिसर्च एसोसिएट के लिए निकली वैकेंसी, अभी करें अप्लाई

एम्स सीआरई रिजल्ट 2025 (How to check AIIMS CRE Result 2025?)

  • एम्स परीक्षा पोर्टल aiimsexams.ac.in पर जाएं.

  • होम पेज पर प्रदर्शित CRE परिणाम लिंक खोलें.

  • अपने ग्रुप कोड के लिए परिणाम लिंक खोलें.

  • रोल नंबर का उपयोग करके अपना परिणाम देखें.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Kursk से क्यों पीछे हट रहा यूक्रेन? क्या हैं इसके मायने? | NDTV Duniya