66th Bihar Combined Competitive Exam: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

66th Bihar Combined Competitive Exam: 66वीं बिहार संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
6
नई दिल्ली:

66th Bihar Combined Competitive Exam: 66वीं बिहार संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. यह परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा और फिर पर्सनल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Download BPSC Admit Card

बिहार राज्य सरकार के तहत विभिन्न विभागों और संगठनों में 562 पदों पर चयन के लिए यह प्रारंभिक परीक्षा है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे.

प्रारंभिक परीक्षा में केवल जनरल स्टडी का पेपर होगा. पेपर में सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी. बता दें कि BPSC राज्य में 888 केंद्रों में परीक्षा आयोजित करेगा.

इसके अलावा बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रोजेक्ट मैनेजर पोस्ट के लिए परीक्षा को पुनर्निर्धारित रद्द कर दिया है. परीक्षा अब अप्रैल 2021 में आयोजित की जाएगी. प्रोजेक्ट मैनेजर को उद्योग विभाग के तहत जिला उद्योग केंद्रों में नियुक्त किया जाएगा. इस भर्ती के माध्यम से कुल 69 रिक्तियां भरी जाएंगी.

Featured Video Of The Day
Navaratri 2024: Kim Jong Un या George Soros के साथ डिनर? S Jaishankar ने किसे चुना?