मैंने जहर खा ली है... अश्लील फोटो वायरल होने के बाद पति से फोन पर बात करते-करते महिला ने खाया सल्फास, मौत

सल्फास खाने के बाद भी सोनी अपने पति रिंकू से फोन पर बात कर रही थी. इस दौरान उसने चिल्लाकर कहा, "मैंने जहर खा ली है, जाओ अब तुम्हें जो करना है सो करो."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हॉस्पिटल में छानबीन में जुटी पुलिस.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • झारखंड के चतरा में महिला प्रशिक्षण के दौरान एक महिला ने पति से बात करते हुए सल्फास की गोली खा ली और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंची.
  • महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण उसे सामाजिक और मानसिक दबाव का सामना करना पड़ा.
  • कुंदा मुखिया ने विवाद को सुलझाने की कोशिश की और महिला के पति से बात कर मामला शांत कराने का प्रयास किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
चतरा (झारखंड):

झारखंड के चतरा में महिला समूह की ट्रेनिंग में आई एक महिला ने फोन पर पति से बात करते हुए फिल्मी अंदाज़ में सल्फास की गोली खा ली. जिसके बाद गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद हजारीबाग जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. यह घटना महिला का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उपजे तनाव का परिणाम बताया जा रहा है. महिला की मौत के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया हेतु सदर अस्पताल को सौंप दिया है. वहीं मृतिका के पति का बयान भी दर्ज किया जा रहा है.

तीन दिवसीय प्रशिक्षण में आई थी महिला

जानकारी के अनुसार कुंदा थाना क्षेत्र के रिंकू प्रसाद गुप्ता की पत्नी सोनी कुमारी तीन दिवसीय महिला प्रशिक्षण के लिए चतरा आई थी. इसी दौरान कुंदा निवासी बबलू कुमार के साथ सोनी कुमारी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई. इन तस्वीरों के सार्वजनिक होते ही मामला गरमा गया और सोनी कुमारी के लिए सामाजिक और मानसिक दबाव बढ़ गया. इस विवाद की जानकारी जब कुंदा मुखिया मनोज साहू को मिली, तो उन्होंने मामले को शांत करने की पहल की.

मुखिया ने मामले को सुलझाने की कोशिश की थी

मुखिया ने सोनी कुमारी के पति रिंकू गुप्ता से संपर्क साधा और इस मामले को आपसी बातचीत से 'रफा-दफा' करा दिया. जिसके बाद ऐसा लगा था कि मामला शांत हो गया है, लेकिन सोनी कुमारी के मन में इस घटना का गहरा प्रभाव पड़ा था, जो बाद में आत्महत्या तक पहुंच गया.

Advertisement

होटल के बाहर पति से बात करते-करते खा लिया जहर

मृतका के पति के अनुसार सुबह लगभग 9 बजे, शहर के सदर टीओपी 02 के पास स्थित रौशन होटल के बाहर उसकी पत्नी ने सल्फास खाया था. सल्फास खाने के बाद भी सोनी अपने पति रिंकू गुप्ता से फोन पर बात कर रही थीं. बातचीत के दौरान ही उसने सल्फास की गोलियां खा लीं और फोन पर चिल्लाकर कहा, "मैंने जहर खा ली है, जाओ अब तुम्हें जो करना है सो करो."

सल्फास खाने के थोड़ी देर बाद ही सोनी होटल के बाहर प्लेटफॉर्म पर अचेत होकर गिर गईं. घटना देखकर मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए और तुरंत सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.

Advertisement

हजारीबाग जाने के दौरान छड़वा डैम के पास तोड़ा दम

सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आनन-फानन में अचेत पड़ी सोनी कुमारी को उठाकर सदर अस्पताल चतरा में भर्ती कराया. साथ ही सोनी के पति को घटना की सूचना दी. डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही कुंदा से सोनी के पति रिंकू गुप्ता भी तुरंत सदर अस्पताल पहुँचे और सोनी कुमारी को लेकर हजारीबाग चले गए. लेकिन हजारीबाग जाने के दौरान छड़वा डैम के पास ही सोनी कुमारी ने अपना दम तोड़ दिया.

Advertisement

पुलिस ने कहा- फोटो वायरल करने वाले पर होगी कार्रवाई

इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तस्वीरों के दुरुपयोग और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों को उजागर किया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद सोशल मीडिया में महिला का फोटो वायरल करने वाले की पहचान कर कार्रवाई की बात पुलिस कर रही है.

Advertisement

(चतरा से सूर्यकांत कमल की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Air India Plane Crash Report: इंजन बंद, जज्बा नहीं! 242 लोगों को बचाने के लिए मौत से लड़े थे Pilot!