खुले फाटक से गुजर रहा था ट्रक, तभी आ गई ट्रेन और हो गई टक्कर... देखें वीडियो

झारखंड के देवघर में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां रेलवे फाटक खुला रहने से चलती ट्रेन और ट्रक में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रक से आकर ट्रेन टकरा गई.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • झारखंड के देवघर में नावाडीह रेल फाटक खुला रहने के कारण ट्रेन और ट्रक की टक्कर हो गई थी
  • ट्रेन गोरखपुर से आसनसोल जा रही थी और फाटक खुला होने पर ट्रक फाटक पार कर रहा था
  • टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रक ने आसपास की कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देवघर:

अक्सर लापरवाही हादसों का कारण बन जाती है. ऐसी ही एक लापरवाही झारखंड के देवघर में हुई, जहां एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. लापरवाही यह थी कि रेलवे फाटक खुला रह गया था और तभी वहां से एक ट्रक गुजरा और उसी वक्त एक ट्रेन भी आ गई. इससे ट्रेन उस ट्रक से टकरा गई. गनीमत रही कि इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा देवघर के नावाडीह रेल फाटक पर गुरुवार सुबह हुआ. ट्रेन गोरखपुर से आसनसोल जा रही थी. फाटक खुला हुआ था और तभी ट्रक गुजरा और उससे ट्रेन टकरा गई. इस टक्कर से ट्रक अनियंत्रित हो गया और आसपास की गाड़ियां उसकी चपेट में आ गईं.

बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं. दोनों अपनी-अपनी बाइक पर सवार थे, जो ट्रेन और ट्रक की टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए थे. 

इस दुर्घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रेन और ट्रक की टक्कर दिखाई दे रही है. दुर्घटना के बाद यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस दुर्घटना से सड़क और रेल मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई है. रेलवे और स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है और यातायात शुरू करने के लिए काम कर रहा है. हालांकि, 6 घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रैफिक शुरू नहीं हो पाया है.

Featured Video Of The Day
Mauni Amavasya Controversy: Shankaracharya को नोटिस, Akhilesh एक्टिव! | Magh Mela 2026 | UP | Yogi