हजारीबाग:
झारखंड के हजारीबाग जिले में मंगलवार को एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर चरही के पास दोपहर करीब साढ़े तीन बजे यह घटना हुई.
राजहंस कंपनी की बस और ट्रक की हुई इस जोरदार टक्कर में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई पैसेंजर्स घायल हो गए, इनमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं.
चरही थाना पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh में Hindus के कत्लेआम पर Yogi नहीं छोड़ेंगे! | Bangladesh Violence | Yunus














