झारखंड के हजारीबाग में बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल

चरही थाना पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
हजारीबाग:

झारखंड के हजारीबाग जिले में मंगलवार को एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर चरही के पास दोपहर करीब साढ़े तीन बजे यह घटना हुई.

राजहंस कंपनी की बस और ट्रक की हुई इस जोरदार टक्कर में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई पैसेंजर्स घायल हो गए, इनमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं.

चरही थाना पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कहां मिलती है दहशतगर्दों को ट्रेनिंग? | Lashkar E-Taiba