कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंस गया है. जिस वजह से राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है वो बेहद चौकाने वाला है. दरअसल, बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर क्लीयरेंस न मिलने के कारण राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर आधे घंटे से ज्यादा समय तक खड़ा रहा. राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को रोके जाने को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि पीएम मोदी की सभा की वजह से ही राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई.
झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए गए थे राहुल गांधी
राहुल गांधी झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे. मिल रही जानकारी के अनुसार राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा के बेलबड्डा में रुका हुआ है. वो वहां चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे. राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने हेलिकॉप्टर के अंदर बैठे और उसके टेकऑफ होने का इंतजार करते दिख रहे हैं.
राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान
झारखंड की रैली में राहुल गांधी ने जनता से कई बड़े वादे भी किए हैं. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि हम आपको सात गारंटी देने का ऐलान कर रहे हैं. जिसके तहत 1932 खतियान आधारित स्थानीयता नीति लागू करना, सरना धर्म कोड को मान्यता देना, और महिलाओं को ₹2,500 की सम्मान राशि शामिल हैं. इसके अलावा, सामाजिक न्याय को बढ़ावा देते हुए ST, SC, और OBC समुदायों के लिए क्रमशः 28%, 12% और 27% आरक्षण की गारंटी दी गई है. गठबंधन ने ₹450 में गैस सिलेंडर, हर व्यक्ति को 7 किलो राशन, 10 लाख नौकरियां, ₹15 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने का वादा किया है.