केंद्रीय मंत्री से बदमाशों ने मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, पुलिस की उड़ी नींद, पढ़े क्या है पूरा मामला 

केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ झारखंड पुलिस भी जांच कर रही है. फिलहाल जिस लोकेशन से मैसेज भेजा गया है उसकी पहचान कर ली गई है. अब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केंद्रीय मंत्री से मांगी गई रंगदारी, पुलिस ने शुरू की जांच
रांची:

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का एक मामला सामने आया है. संजय सेठ ने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी है, साथ ही झारखंड के डीजीपी को भी इस मामले से अवगत कराया गया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस फोन नंबर से उन्हें मैसेज आया था वो कांके के होचर का है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

दिल्ली पुलिस भी क रही है जांच 

इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम भी जांच कर रही है. साथ ही झारखंड पुलिस भी आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. पुलिस फिलहाल फोन के मैसेज के लोकेशन के हिसाब से उन इलाकों में छापेमारी कर रही है जहां से फोन किया गया था. 

50 लाख की मांगी गई है रंगदारी 

संजय सेठ ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार की शाम में उनके पास जो मैसेज आया है उसमे 50 लाख रुपये देने की बात कही गई है. सेठ ने इस मामले को लेकर कहा है कि पुलिस उनके साथ पूरा सहयोग कर रही है. उन्हें उम्मीद है कि पुलिस आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार भी कर लेगी. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Bridge News: मुंबई का पहला Land Based Cable Stayed Bridge तैयार, जल्द जनता कर सकेगी इस्तेमाल
Topics mentioned in this article