खुदकुशी या... झारखंड सिविल सेवा की पहली महिला टॉपर, अफसर भाई और मां की मिली लाश, मिस्ट्री क्या?

शालिनी झारखंड लोक सेवा आयोग में बतौर समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक के पद पर तैनात थी. उनका शव कोच्चि में उनके भाई मनीष के घर से बरामद हुआ है. उनके भाई IRS अधिकारी था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रांची:

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) परीक्षा की पहली महिला टॉपर शालिनी विजय अपने भाई IRS अधिकारी मनीष विजय और मां शकुंतला अग्रवाल के साथ मृत पाई गईं हैं. केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त मनीष के कोच्चि में स्थित सरकारी आवास पर इन तीनों का शव मिला है. शालिनी झारखंड समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक के पद पर तैनात थी. लेकिन साल 2020 से ही छुट्टी पर चल रही थीं. मूल रूप से झारखंड का रहने वाला यह परिवार केरल के एर्नाकुलम जिले के कक्कानाड कस्टम्स क्वार्टर में रह रहा था.

कौन थी शालिनी विजय

  • शालिनी ने 2006 में JPSC की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था.
  • JPSC ने साल 2003 में पहली बार परीक्षा आयोजित की थी और शालिनी ने साल 2006 में ये परीक्षा दी थी और टॉप किया था.
  • उन्हें डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया था.
  • हालांकि, बाद में उनकी रैंक को चुनौती दी गई थी.
  • आगे जाकर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था.
  • साल 2024 में इस मामले से जुड़ी चार्जशीट दाखिल की गई और मुकदमे की कार्यवाही चल रही थी.
  • इस केस से शालिनी परेशान चल रही थी.

बताया जा रहा है कि IRS मनीष विजय चार दिन की छुट्टी के बाद भी काम पर नहीं लौटे थे तो उनका एक सहयोगी उनका हालचाल लेने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे. मनीष विजय के आवास पर पहुंचने के बाद वहां से उन्हें बदबू महसूस हुआ. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूत्रों के अनुसार मनीष और शालिनी के शव अलग-अलग कमरों में लटके हुए पाए गए थे. जबकि उनकी मां शकुंतला बिस्तर पर मृत पाई गईं थी. पुलिस ने पाया शकुंतला का शव सफेद कपड़े में लिपटा था और उनके बगल में फूल रखे हुए थे. पुलिस को संदेह है कि मां की मौत हुई होगी या उसे मार दिया गया होगा और फिर भाई-बहन ने आत्महत्या कर ली होगी.

पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. शालिनी झारखंड लोक सेवा आयोग के प्रथम बैच की अधिकारी थीं.

कमरे से मिली पुलिस को एक डायरी

कोच्चि के पुलिस कमिश्नर पुट्टा विमलादित्य ने एनडीटीवी को बताया कि शव सड़ने लगे थे. फोरेंसिक जांच के बाद ही हम यह बता पाएंगे कि उनकी मौत कब हुई. पुलिस को एक कमरे में एक डायरी भी मिली है, जिसमें कथित तौर पर एक नोट लिखा था. जिसमें कहा गया है कि उनकी बहन, जो विदेश में रहती है, उसे मौत की सूचना दे दी जाए.

Advertisement

मनीष का डेढ़ साल पहले हुआ था तबादला

मनीष पहले कोझिकोड एयरपोर्ट पर कस्टम प्रिवेंटिव में काम करता थे. डेढ़ साल पहले तबादला हुआ था और कोच्चि आ गए थे. कुछ महीने पहले ही शालिनी और शकुंतला भी यहां रहने के लिए आई थी. पुलिस के मुताबिक शालिनी झारखंड में एक कानूनी मामले से परेशान थी. इस केस के लिए ही मनीष ने काम से छुट्टी ले रखी थी.

Advertisement

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra की सियासत में हलचल, Deputy CM Eknath Shinde किसका तांगा पलटने की कह रहे बात