चतरा:
झारखंड के चतरा में मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल युवक अंकित गुप्ता की रिम्म में इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत के बाद से ही शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है. घायल और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 7-8 युवकों ने पुरानी रंजिश में मिलकर इस मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.
मेन रोड स्थित जामा मस्जिद के नजदीक स्कूटी से घर जा रहे अंकित पर घात लगाए हमलावरों नें लोहे की रॉड, फाइटर और चाकू समेत अन्य धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था. अभी तक भी सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
मॉब लिंचिंग की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग को ले गोलबंद हो रहे पीड़ित परिवार और शहरवासी. अंकित गुप्ता परिवार का इकलौता कमाउ व्यक्ति था. उसकी उम्र 22 साल थी और उसके पिता ठेला संचालक हैं. (सूर्यकांत कमाल की रिपोर्ट)
Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Cloudburst के बाद आपदा प्रभावित इलाक़ों में Jairam Thakur कैसे पहुंचा रहे मदद?