झारखंड रोपवे हादसा: सरकार ने दुर्घटना की जांच के लिए समिति का गठन किया

झारखंड पर्यटन विभाग की एक अधिसूचना में कहा गया है कि समिति दो महीने में अपनी रिपोर्ट देगी और इसके अध्यक्ष 10 अप्रैल की घटना की जांच में मदद के लिए देश के किसी भी संस्थान के किसी भी विशेषज्ञ को आमंत्रित कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केबल कार हादसे की जांच के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया. (फाइल)
रांची:

झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने मंगलवार को देवघर जिले के त्रिकूट पर्वतीय क्षेत्र में केबल कार हादसे (Ropeway Accident) की जांच के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया. घटना में तीन लोगों की जान चली गई थी और 60 से अधिक लोगों को केबल कार से सुरक्षित निकाला गया. झारखंड पर्यटन विभाग (Jharkhand Tourism Department) की एक अधिसूचना में कहा गया है कि समिति दो महीने में अपनी रिपोर्ट देगी और इसके अध्यक्ष 10 अप्रैल की घटना की जांच में मदद के लिए देश के किसी भी संस्थान के किसी भी विशेषज्ञ को आमंत्रित कर सकते हैं.

चार सदस्यीय समिति की अध्यक्षता वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, पर्यटन सचिव अमिताभ कौशल, राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-आईएसएम), धनबाद द्वारा नामित प्रतिनिधि करेंगे.

देवघर रोपवे पिछले महीने सुरक्षा ऑडिट में पास हो गया था : विशेषज्ञ

अधिसूचना में कहा गया है कि झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा त्रिकुट पर्वतीय क्षेत्र पर संचालित रोपवे मशीन ने 10 अप्रैल को ‘‘अज्ञात कारणों'' से काम करना बंद कर दिया जिससे ट्रॉलियां रुक गईं. इससे कुछ ट्रॉलियां पहाड़ियों से टकरा गईं. 

देवघर रोपवे हादसे को लेकर न तो पीएम और न ही गृह मंत्री का कोई फोन आया : हेमंत सोरेन

ट्रॉलियों में फंसे लोगों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाला गया हालांकि घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. 

झारखंड: देवघर में 46 घंटे लंबा रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन पूरा, 40 से ज्‍यादा लोगों को बचाया गया

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Amritpal Singh की हाईकोर्ट में याचिका, संसद सत्र में शामिल होना चाहता है | Breaking News