झारखंड के रांची में सरेआम आवारा कुत्ते को गोली मारता दिखा शख्स, पुलिस ने दबोचा

इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख रहा है. आरोपी शख्स बंदूक हाथ में लिए सड़क पर चल रहा है, जैसे ही उसे कुत्ता दिखता है, वह उस पर निशाना लगा देता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

झारखंड के रांची में मंगलवार को एक व्यक्ति ने पीछा कर रहे आवारा कुत्ते को कथित तौर पर गोली मार दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शहर के बाहरी इलाके टाटीसिलवे में हुई थी. उसने बताया कि आरोपी की पहचान प्रदीप पांडे (55) के रूप में हुई है. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

टाटीसिलवे थाने के प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 25 (पशुओं को नुकसान पहुंचाना) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पांडे ने कथित तौर पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से कुत्ते की हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुत्ते ने इलाके में कई लोगों को काटा था और उसे भी काटने के लिए उसका पीछा किया था.

इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख रहा है. आरोपी शख्स बंदूक हाथ में लिए दो लोगों के साथ सड़क पर चल रहा है, जैसे ही उसे कुत्ता दिखता है, वह उस पर निशाना लगा देता है. यूजर्स इस पर कमेंट करते हुए शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Texas Flood 2025: अमेरिका के टेक्सास में क्यों आया 'जल प्रलय’? पेड़ पर लटकी मिल रही बॉडी
Topics mentioned in this article