झारखंड: बहन के अंतिम संस्कार में गया था, जीजा को ही जलती चिता में फेंककर मार दिया

बहन की अंत्योष्टि में गया था और जीजा को जलती चिता में फेंककर मार डाला, झारखंड के गुमला की यह घटना डरा देने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झारखंड: बहन के अंतिम संस्कार में गया था, जीजा को ही जलती चिता में फेंककर मार दिया
जलती चिता में फेंककर बुजुर्ग की हत्या. (AI फोटो)
गुमला:

झारखंड के गुमला में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. कोराम्बी गांव में एक 60 साल के बुजुर्ग को जलती चिता में फेंककर जिंदा जला दिया गया. यह शर्मनाक हरकत बुजुर्ग के साथ उसके ही रिश्तेदारों ने की. बुधेश्वर उरांव को पहले तो उनके रिश्तेदारों ने जमकर पीटा और फिर धधकती चिता में उनको फेंक दिया. मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना ने पूरे गांव में तनाव का माहौल है और हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है. 

जीजा को जलती चिता में फेंककर मार डाला

मृतक बुजुर्ग के बेटे संदीप उरांव का कहना है कि उनकी मां मंगरी उरांव की कुएं में गिरने से मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा था. तभी उनके मामा झड़ी उरांव और उनके बेटे करमपाल उरांव ने बुधेश्वर उरांव को पहले तो जमकर पीटा और फिर जलती चिता में फेंक दिया. 

अंधविश्वास या जमीनी विवाद?

संदीप उरांव ने बताया कि काफी समय बाद भी उनके पिता जब घर नहीं लौटे तो उनकी खोज शुरू की गई. गांववालों से सूचना मिलने पर वह तुरंत घटनास्थल पहुंचे. जहां जलती चिता में उन्होंने अपने पिता का शव देखा. इसके बाद उन्होंने पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी दी.मामले में अंधविश्वास का एंगल भी सामने आ रहा है. 

Advertisement

क्या कह रही पुलिस? जानिए

इस मामले पर पुलिस उपाधीक्षक सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि यह बेहद दर्दनाक घटना है. हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती जांच में मामला जमीन विवाद का लग रहा है, लेकिन हर पहलू पर गहराई से जांच की जा रही है. बता दें कि दिल दहला दने वाली इस घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International Headlines May 20: Israel Hamas War | Gaza | Russia Ukraine War | Boycott Turkey