क्या थी वो मजबूरी? झारखंड में पिता ने 3 बच्चों को मारकर खुद कर ली खुदकुशी

एसडीपीओ ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सनाउल ने अपने तीन बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर जान दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गिरिडीह:

झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत पीरटांड़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी दो नाबालिग बेटियों और एक बेटे की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. रविवार सुबह इस हृदय विदारक घटना की खबर इलाके में फैली तो लोग सन्न रह गए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर हॉस्पिटल ले जाया गया है. यह घटना महेशलिट्टी गांव की है. मृतकों में 36 वर्षीय सनाउल अंसारी, सनाउल की दो बेटियां आफरीन परवीन (12 वर्ष) और जैबा नाज (8 वर्ष) एवं बेटा सफाउल अंसारी (6 वर्ष) शामिल हैं. सनाउल अंसारी की पत्नी दो दिन पूर्व गिरिडीह जिले के जमदहा गांव स्थित अपने मायके गई थी.

अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना रात दो-तीन बजे के आसपास की है. इसकी जानकारी रविवार की सुबह लोगों को तब हुई, जब रमजान की सेहरी के बाद भी सनाउल के घर में कोई हलचल नहीं होने पर पड़ोसियों ने उनके दरवाजे पर दस्तक दी. कोई आवाज न आने पर लोग किसी तरह अंदर घुसे तो सनाउल अंसारी को फांसी पर लटका पाया, जबकि उसके तीनों बच्चे वहीं मृत पड़े थे.

इसकी सूचना तत्काल पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा थाने की पुलिस को दी गई. डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद भी मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सनाउल ने अपने तीन बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर जान दी है. सनाउल राजमिस्त्री का काम करता था. इसके अलावा वह अपने घर में राशन और कपड़े की छोटी दुकान भी चलाता था. घटना की वजह क्या है, यह पता नहीं चल पाया है. 

Advertisement

सनाउल की पत्नी घटना की जानकारी मिलने पर गांव पहुंची है.  पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ के बाद शायद घटना की वजह पता चल सकती है.  पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच में जुटी है. 

Advertisement

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump और Zelenskyy के बीच युद्धविराम के मुद्दे पर बातचीत जारी | Breaking
Topics mentioned in this article