प्रेमिका की गला काटकर हत्या, फिर खुद फंदे पर लटका... झारखंड के प्रेमी युगल का खौफनाक The End

झारखंड के लोहरदगा जिले से एक हैरान वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने प्रेमिका की हत्या के बाद खुद को भी फंदे से लटका कर मार डाला. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हॉस्पिटल में जुटे स्थानीय लोग.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • झारखंड में मेला से लौटते समय प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की.
  • घटना के बाद प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की.
  • पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर जांच शुरू की.
  • प्रेमी-जयनाथ उरांव और प्रेमिका-मालती कुमारी की पहचान हुई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लोहरदगा (झारखंड):

साथ में मेला घूमने गए, लौटते समय दोनों में झगड़ा हुआ. इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुद पर फंदे से लटक गया. दिल दहलाने वाला यह मामला झारखंड के लोहरदगा से सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार सुदुर्वर्ती पठारी क्षेत्र के दुंदरु गांव में प्रेमी ने प्रेमिका की गला काट कर हत्या कर दी. प्रेमी ने घटना को अंजाम देने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

घटना लोहरदगा जिला अंतर्गत सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के दूंदरू गांव की है. डबल हत्या की घटना की सूचना पर सेरेंगदाग पुलिस ने डबल हत्या घटना की जांच पड़ताल आरम्भ कर दिया. फिलहाल दोनों शव को कब्जे में लेकर सेरेंगदाग पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुट गई है.

पहाड़ डांडू मेला देखने गए थे दोनों

बताया जाता है कि प्रेमी व प्रेमिका दोनों पहाड़ डांडू मेला देखने गए थे. दोनो मेला में घूमने के बाद घर लौटने के दौरान देर शाम प्रेमी तथा प्रेमिका में किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो गुस्से में आकर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला काट कर हत्या कर दी. घटना के बाद घटनास्थल से भाग कर प्रेमी अपना घर गया और रस्सी निकाल जंगल में घर से दूर कही कटहल पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

लड़के के गांव में ही मौसी के यहां रहती थी लड़की

दोनों के शवों को पुलिस ने बरामद कर पंचनामा करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज जांच शुरू कर दी है. प्रेमी की पहचान दुंदरु निवासी जंगल उरांव के 18 वर्षीय पुत्र जयनाथ उरांव तथा प्रेमिका बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जालिम निवासी रामदेव खेरवार की 17 वर्षीय पुत्री मालती कुमारी के रूप में हुई. मालती अपनी मौसी के घर दुंदरु में रहकर पढ़ाई करती थी.

कोई एकतरफा प्रेम तो कोई प्रेम प्रसंग बता रहा

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रेमी युगल मेला से लौटने के क्रम में चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. इससे पूर्व मेला से लौट रहे लोगों ने बीच बचाव किया लेकिन प्रेमिका के बातों से क्रोधित हो जयनाथ उरांव ने किसी की नहीं सुनी. चाकू से गर्दन रेत कर हत्या कर दी और फिर खुद आत्महत्या कर ली. इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ है और चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस घटना को लेकर अलग-अलग आशंका जाहिर की जा रही है. कोई कहता है एक तरफा प्यार के कारण घटना को अंजाम दिया गया. तो कुछ लोगों का कहना है कि प्रेम प्रंसग पूर्व से दोनों में चल रहा था. वहीं पुलिस सभी बिंदुओं को लेकर जांच पड़ताल कर रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Assembly Session के आखिरी दिन Helmet पहनकर क्यों पहुंचे NDA विधायक?