झारखंडः हजारीबाग में धार्मिक शोभा यात्रा में पथराव के बाद अब कैसे हालात; जानें

पुलिस ने उपद्रवियों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. घटनास्थल पर एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी कैंप कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रांची:

झारखंड के हजारीबाग जिले के झुरझुरी गांव में रविवार देर शाम एक धार्मिक शोभायात्रा के दौरान पथराव और आगजनी की घटना ने तनाव पैदा कर दिया. उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव के बाद शोभायात्रा में शामिल लोगों ने दिल्ली-कोलकाता हाईवे (जीटी रोड) पर जाम लगा दिया, जिससे सड़कों पर आवाजाही भी बाधित हुई. आयोजकों का दावा है कि पथराव में कई महिलाएं घायल हुई हैं.

पथराव में बिगड़ गई थी स्थिति

बरही के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अजीत कुमार बिमल ने बताया, "पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी, लेकिन अब पूरी तरह नियंत्रण में है. जीटी रोड पर वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई. " पुलिस ने उपद्रवियों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. घटनास्थल पर एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी कैंप कर रहे हैं. इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है.

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझुरी गांव में श्रीश्री 108 श्री शतचंडी महाराज सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शोभायात्रा के दौरान झुरझुरी मस्जिद के पास पथराव की घटना हुई. इसके बाद उग्र भीड़ ने दो घरों में रखे पुआल में आग लगा दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस झड़प के कारण दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग (NH2) पर यातायात जाम हो गया. 

एसपी अरविंद कुमार सिंह ने क्या कहा

एएनआई से बात करते हुए एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा, "यज्ञ हो रहा था और जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान मस्जिद के पास दो समुदायों के बीच झड़प हुई, पत्थरबाजी हुई और फिर कुछ लोगों ने पुआल के ढेर में आग लगा दी. अभी स्थिति नियंत्रण में है. एफआईआर दर्ज की जाएगी." हाल ही में कोडरमा फायर स्टेशन के हेड कांस्टेबल एसके सिंह ने कहा, "हमने देखा कि 4-5 कमरों में आग लग गई. हमने आग बुझा दी है. अब स्थिति नियंत्रण में है. "

Featured Video Of The Day
Aligarh में 'I love Mohammad' लिखने पर बवाल! मंदिरों पर लिखे नारे से भड़के लोग | News Headquarter
Topics mentioned in this article