झारखंड के कोडरमा रेलवे स्टेशन (Koderma Railway Station) के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर शनिवार दोपहर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Purushottam Express) में चढ़ने के दौरान एक 18 वर्षीय लड़की का पैर असंतुलित होकर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई. यात्रियों के सहयोग से जब तक उसे बाहर निकाला गया, ट्रेन की चपेट में आकर उसके दोनों पैर कट गए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिहार के जमुई निवासी फागू हेम्ब्रम अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ कोडरमा रेलवे स्टेशन पर जल्दीबाजी में पुरुषोत्म एक्सप्रेस में सवार हो रहे थे, उसी दौरान उनकी 18 वर्षीय बेटी सोना मूनी हेम्ब्रम का पैर फिसला और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गई जिससे उसके दोनों पैर कट गए.
ट्रेन में जापानी शख्स को था जुकाम-बुखार, लोगों ने कर दी कंप्लेन तो फिर...
उन्होंने बताया कि यात्रियों ने तत्काल युवती को बाहर निकाला और उसे कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. युवती की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
कोडरमा के सिविल सर्जन ने बताया कि युवती की स्थित नाजुक बनी हुई है और अगर कल तक उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे किसी नजदीकी बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया जाएगा.