झारखंड की नई सरकार के 11 मंत्रियों के लिए बने 70 करोड़ के बंगले, 15 जनवरी के बाद ‘गृह प्रवेश’

रांची स्मार्ट सिटी में एक ही कैंपस में बनाए गए इन बंगलों में रहने वाले मंत्रियों, उनके परिवारों और कर्मियों के लिए तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. हर बंगले का क्षेत्रफल 16,321 वर्ग फीट है, जबकि बिल्टअप एरिया लगभग 8,000 वर्ग फीट है. हर बंगले को दो हिस्सों में बांटा गया है,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रांची:

झारखंड की नई सरकार के 11 मंत्रियों के लिए रांची स्मार्ट सिटी कैंपस में करीब 70 करोड़ की लागत से शानदार डुप्लेक्स बनकर तैयार हो गए हैं. नए साल 2025 में ‘खरमास' समाप्त होते ही इन बंगलों में मंत्रियों का गृह प्रवेश होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को मंत्रियों के लिए नवनिर्मित आवासों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 जनवरी तक इन आवासों को ‘फिनिशिंग टच' देने का काम पूरा कर लिया जाए.

रांची स्मार्ट सिटी में एक ही कैंपस में बनाए गए इन बंगलों में रहने वाले मंत्रियों, उनके परिवारों और कर्मियों के लिए तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. हर बंगले का क्षेत्रफल 16,321 वर्ग फीट है, जबकि बिल्टअप एरिया लगभग 8,000 वर्ग फीट है. हर बंगले को दो हिस्सों में बांटा गया है, जिसमें पहला हिस्सा रेजिडेंशियल ब्लॉक है और दूसरा हिस्सा एनेक्स ब्लॉक है. एनेक्स ब्लॉक मंत्रियों के कामकाज की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है.

हर बंगले में इनडोर एसी और लिफ्ट की व्यवस्था है. रेजिडेंशियल ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर पर एंट्रेंस गैलरी, ड्राइंग रूम, लॉबी, गेस्ट रूम, मास्टर बेडरूम सुईट, डाइनिंग एरिया, यूटिलिटी एरिया, किचन विथ ग्रॉसरी, फैमिली लॉउन्ज, मंत्री का रेजिंडेंशियल चैंबर, मंत्री का इनर ऑफिस और केयरटेकर का कमरा है. फर्स्ट फ्लोर पर फैमिली लाउंज, मास्टर बेडरूम, चिल्ड्रेंस बेडरूम, पैन्ट्री, मल्टीपरपज स्टोर, पूजा रूम, ओपन टेरेस और बालकनी बनाया गया है. सामने एक छोटा पार्क भी रहेगा. सभी बेडरूम में बालकनी रहेगी.

  1. यहां आवासीय परिसर में क्लब हाउस बनाया जा रहा है, जहां कैफे लाउंज, रिसेप्शन ऑफिस, जिम, बैडमिंटन कोर्ट, किचन, बाथरूम बनाए गए हैं. ड्राइवर और गार्ड के लिए भी सर्वेंट ब्लॉक में दो डोरमेट्री बनाई गई है.
  2. स्मार्ट सिटी रांची के धुर्वा इलाके में 656 एकड़ इलाके में विकसित की जा रही है. इसमें मंत्रियों के बंगलों का निर्माण सबसे पहले और सबसे तेजी से पूरा किया गया है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का शिलान्यास 9 सितंबर 2017 को पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया था.

सोमवार को मुख्यमंत्री ने आवासीय परिसर के निरीक्षण के दौरान क्लब हाउस, बैडमिंटन कोर्ट तथा पुलिस बैरक के काम भी जल्द पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल, स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार सहित अन्य अफसर मौजूद रहे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament: 'मुझे अंदर जाने से रोक रहे थे': कैसे हुई धक्का-मुक्की Rahul Gandhi ने खुद बताया
Topics mentioned in this article