धनकुबेर निकला डिफेंस सर्विस का घूसखोर इंजीनियर, CBI ने घर से 3.30 करोड़ की संपत्ति की जब्त

बुधवार को 40 हजार 500 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए डिफेंस सर्विस के इंजीनियर के घर पर गुरुवार को सीबीआई ने तलाशी अभियान चलाया. जहां से 3.30 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CBI Action in Ranchi: 80 लाख कैश, 50 लाख के जेवर, शेयर मार्केट में 2 करोड़ से अधिक के निवेश के कागजात... यह सब जब्त की गई है एक घूसखोर इंजीनियर के घर से. उस इंजीनियर के घर से जिसे एक दिन पहले 40 हजार 500 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. मामला झारखंड की राजधानी रांची का है. जहां गुरुवार को CBI ने रांची डिफेंस सर्विस के गैरिसन इंजीनियर साहिल रतुसरिया के घर पर तलाशी अभियान चलाया. 

इस छापेमारी के बारे में बताया गया कि 80 लाख रुपए नगद, 50 लाख रुपए के जेवरात और शेयर बाजार में दो करोड़ से अधिक के निवेश के कागजात बरामद किए गए हैं.  

नामकुम स्थित आवास पर हुई छापेमारी

गैरिसन इंजीनियर को बुधवार की शाम एक ठेकेदार से 40,500 रुपए रिश्वत लेने के दौरान रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद सीबीआई ने रांची के नामकुम स्थित उसके आवास पर छापेमारी की. गिरफ्तार इंजीनियर से प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर सीबीआई ने इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियरिंग की रांची स्थित इकाई के जरिए कराए जा रहे निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी की विस्तृत जांच शुरू की है.

Advertisement

सभी अधिकारियों में बंटती थी घूस की राशि

साहिल रतुसरिया ने एजेंसी को बताया है कि ठेकेदारों को किए जाने वाले पेमेंट में दो प्रतिशत की दर से कमीशन लिया जाता है और इस रकम का बंटवारा अधिकारियों के बीच किया जाता है. सीबीआई टीम ने एक ठेकेदार की शिकायत के आधार पर गैरिसन इंजीनियर के दफ्तर में छापेमारी की थी और उसे रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया था.

Advertisement

बिल भुगतान के लिए दो प्रतिशत कमीशन की मांग

ठेकेदार ने सीबीआई से शिकायत की थी कि उसने इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियरिंग में कांट्रैक्ट के आधार पर सिविल कार्य किया था. उसने कार्य पूरा होने के बाद 27 लाख रुपए का बिल जमा किया है, लेकिन इसके भुगतान के एवज में उससे दो प्रतिशत की दर से कमीशन के तौर पर 54 हजार रुपए की मांग की जा रही है.

Advertisement

जांच बढ़ने पर कई अधिकारी आ सकते हैं लपेटे में

सीबीआई ने इस शिकायत के सत्यापन के बाद केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की थी. इस मामले में कुल 3.30 करोड़ रुपए की संपत्ति का पता लगने के बाद सीबीआई ने विस्तृत जांच शुरू की है. माना जा रहा है कि जांच आगे बढ़ने पर इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियरिंग के कई अधिकारियों की परेशानी बढ़ सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News Today: संसद में महागठबंधन के सांसदों का प्रदर्शन | Bihar Politics | Rahul Gandhi | BJP
Topics mentioned in this article