झारखंड : धनबाद के नर्सिंग होम में आग लगने से दो डॉक्टरों समेत पांच की मौत

धनबाद के उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) प्रेम कुमार तिवारी ने बताया, “स्टोर रूम में आग लगने के बाद दम घुटने से नर्सिंग होम के मालिक और उनकी पत्नी सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
धनबाद:

झारखंड के धनबाद में शुक्रवार देर रात एक निजी नर्सिंग होम में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया गया. निजी नर्सिंग होम में आग लगने से  दो डॉक्टरों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में चिकित्सा प्रतिष्ठान के मालिक डॉक्टर विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉक्टर प्रेमा हाजरा, मालिक का भतीजा सोहन खमारी और घरेलू सहायिका तारा देवी शामिल हैं.

अधिकारी के मुताबिक, रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर धनबाद के बैंक मोड़ इलाके में स्थित नर्सिंग होम के स्टोर रूम में देर रात करीब दो बजे आग लग गई. धनबाद के उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) प्रेम कुमार तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, “स्टोर रूम में आग लगने के बाद दम घुटने से नर्सिंग होम के मालिक और उनकी पत्नी सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई.

निजी नर्सिंग होम में आग लगने से एक व्यक्ति घायल भी हुआ है. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल इस घटना के संबंध में आगे की जांच की जा रही है.” धनबाद के उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) प्रेम तिवारी के मुताबिक, चार मृतकों की शिनाख्त की जा चुकी है, जबकि पांचवें की पहचान होना अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें : एंटीलिया मामला : NIA कोर्ट ने यरवदा जेल प्रशासन को दिया प्रदीप शर्मा को हिरासत में लेने का निर्देश

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : सेना ने बारामूला में दूरदराज के गांव से युवती को अस्पताल पहुंचाया

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं