जम्मू के राजौरी में पुलिस वाहन के पास तेज धमाका, आतंकी साजिश या कुछ और?

 सीमा पार से आतंकी लगातार जम्मू को दहलाने की साजिशें रच रहे हैं. लेकिन हमारे सुरक्षाबल भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं. यही वजह है कि देश के दुश्मन अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जम्मू में पुलिस वाहन के पास धमाका.
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार देर रात राजौरी के थानामंडी इलाके में पुलिस वाहन के पास एक धमाका हो गया.  इस विस्फोट के बाद वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर अब तक सामने नहीं आई है. ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है, ये जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी.

माना जा रहा है कि ये एक आतंकी हमला हो सकता है. आतंकियों की नापाक साजिश का पर्दाफाश एक बार फिर हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने पुलिस वाहन के पास  ग्रेनेड फेंक दिया. हालांकि ये हमला आतंकी है या नहीं इसे लेकर अब तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.

आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर के गंदेह गांव में भी इसी हफ्ते दो संदिग्ध देखे गए थे. इसकी जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.

सीमा पार से जम्मू को दहलाने की साजिश

 सीमा पार से आतंकी लगातार जम्मू को दहलाने की साजिशें रच रहे हैं. लेकिन हमारे सुरक्षाबल भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं. यही वजह है कि देश के दुश्मन अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. कुछ दिनों पहले  कश्मीर रीजन के कुपवाड़ा जिले के जचलदारा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकी कमांडर सैफुल्लाह ढेर हो गया था. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar New CM | 150 VIP, 3 लाख लोग, CM शपथ की तैयारी हिला देगी! | Nitish Kumar | Bihar