जम्मू-कश्मीर में दो भाइयों की मौत के मामला गरमाया, उच्चस्तरीय जांच की मांग

श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर पुलिस से जांच शुरू करने और उन लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की जिन पर रियाज अहमद, शौकत अहमद और मुख्तार अहमद के परिजन ने उनकी हत्या के लिए संदेह जताया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दोनों भाई उन तीन लोगों में शामिल थे, जो पिछले महीने से लापता थे...
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सदस्यों ने सोमवार को विधानसभा में दो भाइयों की मौत का मुद्दा उठाया और इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की, ये दोनों भाई उन तीन लोगों में शामिल थे, जो पिछले महीने से लापता थे. शौकत अहमद बजाद, उनके भाई रियाज अहमद बजाद और मुख्तार अहमद 13 फरवरी को कुलगाम जिले के अशमुजी में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने निकले थे, लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे और लापता हो गये. तीनों मजदूरी का काम करते थे.

कुलगाम जिले के वैशोव नाले से रविवार को शौकत अहमद बजाद का शव बरामद किया गया, जबकि उनके भाई रियाज अहमद का शव कुछ दिन पहले वहीं से मिला था. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही पीडीपी नेता वहीद पारा के नेतृत्व में पार्टी सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया और निष्पक्ष जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि इन दो आदिवासी युवकों की मौत से क्षेत्र में दहशत फैल गई है.

विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने प्रश्नकाल चलने देने की अपील की, लेकिन पीडीपी सदस्य अपनी मांग पर अड़े रहे. सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सदस्यों ने भी इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए पीडीपी का समर्थन किया. नेकां के सदस्य पीरजादा फिरोज अहमद ने कहा कि लोगों के लापता होने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता में भय का माहौल है.

Advertisement

नेकां सदस्यों ने कठुआ में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आने का दावा किया. बाद में पार्टी के कुछ विधायक आसन के समक्ष आ गए और न केवल मौतों की जांच बल्कि स्थानीय पुलिस द्वारा एक महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार की घटना की भी जांच की मांग करने लगे, जिससे सदन में हंगामा हो गया.

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए महिला से कथित दुर्व्यवहार की खबरों का संज्ञान लिया और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की. अध्यक्ष ने कहा, 'मुख्यमंत्री यहां बैठे हैं. उन्होंने आपकी समस्या सुनी है. वह इस पर गौर करेंगे। वह कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.' कुलगाम में रविवार रात को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर पुलिस से जांच शुरू करने और उन लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की जिन पर रियाज अहमद, शौकत अहमद और मुख्तार अहमद के परिजन ने उनकी हत्या के लिए संदेह जताया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nagpur Violence CCTV Video: कोई चला रहा था पत्थर तो कोई तोड़ रहा था गाड़ी...हिंसा का CCTV |Aurangzeb
Topics mentioned in this article