डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन जा सकता है? देखिए संभावित गेस्ट लिस्ट

Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह: अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को भी ट्रंप की टीम ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. इस अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जो वॉशिंगटन में कैपिटल की सीढ़ियों पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स द्वारा आयोजित होगा.

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर 20 जनवरी को वाशिंगटन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रपति शी चिनफिंग को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया है.

अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को भी ट्रंप की टीम ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है.

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एलन मस्क, जेफ बेजोस और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल होंगे.

जानकारी के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह की कमिटी को 170 मिलियन डॉलर से अधिक का चंदा प्राप्त हुआ है. हालांकि, कई उद्योगपतियों को VIP पास नहीं मिल पाया है.

Featured Video Of The Day
Republic Day 2025: 25 January को लेकर खुफिया विभाग का अलर्ट, Vehicle Ramming Attack की आशंका