PM मोदी करेंगे 5 देशों की यात्रा, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

पीएम मोदी दो से नौ जुलाई के बीच पांच देशों की करेंगे यात्रा. इस दौरान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा भी लेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2-3 जुलाई को घाना की यात्रा करेंगे. यह प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह घाना यात्रा तीन दशकों के बाद हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
17वां ब्रिक्स नेताओं का शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में आयोजित किया जाएगा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से पांच देशों की यात्रा पर जा रहे हैं.
  • इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत के वैश्विक संबंधों को मजबूत करना है.
  • मोदी की यात्रा में ब्राजील, घाना, त्रिनिदाद व टोबैगो, अर्जेंटीना, और नामीबिया शामिल हैं.
  • पीएम मोदी ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से पांच देशों की यात्रा पर रवाना होने वाले हैं. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य ग्लोबल साउथ के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत बनाना है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, आठ दिनों की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद व टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया भी जाएंगे. इस दौरान वह ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. 

Featured Video Of The Day
जिस Dead बहू के चक्कर में फंसे ससुराल वाले, 2 साल बाद मिली जिंदा! UP Police भी हैरान | Auraiya Case
Topics mentioned in this article