NDTV इन्फो स्टोरीः जरा दिल्ली का AQI देखिए, सांसें थम जाएंगी

आखिर कैसे लें सांस... सोमवार का दिन दिल्ली पर भारी गुजरा. हवा की क्वालिटी इतनी खराब हुई कि यह दूसरा सबसे दमघोंटू दिन साबित हुआ. मंगलवार को भी हालत कुछ वैसी रही रही. देखिए दिल्ली के सभी स्टेशनों पर कैसा रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स...

विज्ञापन
Read Time: 1 min
NDTV इन्फो स्टोरीः जरा दिल्ली का AQI देखिए, सांसें थम जाएंगी
नई दिल्ली:

दिल्लीवाले 18 नवंबर 2024 का दिन लंबे समय तक याद रखेंगे. 2015 से जब से दिल्ली की हवा की सेहत मापी जानी शुरू हुई है, तबसे यह दूसरा सबसे दमघोंटू दिन था. आधी से ज्यादा दिल्ली में AQI 500 पर था. यह पलूशन का वह लेवल है जहां से आगे AQI का मीटर चलना बंद हो जाता है. दिल्ली का औसत AQI 494 दर्ज किया गया. दिल्ली में इससे पहले 6 नवंबर 2016 और 13 नवंबर 2019 को ही इससे ज्यादा 497 AQI दर्ज किया गया था. इस दमघोंटू दिन के अगले दिन यानी मंगलवार को भी दिल्लीवालों की सांसों को राहत नहीं मिली. जानिए सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह कितना था दिल्ली का AQI...

18 नवंबर 2024: दिल्ली का दूसरा सबसे दमघोंटू दिन, 500 पर AQI

 

Featured Video Of The Day
Dr Manmohan Singh Last Rites: राजकीय सम्मान के साथ मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई
Topics mentioned in this article