दिल्ली की निर्भया जैसा मामला चेन्नै में सामने आया है, यहां अन्ना यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा से उसी के कैंपस में बिरयानी बेचने वाले एक शख्स ने रेप किया. घटना 23 दिसंबर रात आठ बजे की बताई जा रही है. सवाल उठ रहा है कि क्या छात्राएं अब यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं? पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपी की पहचान ज्ञानशेखरन के रूप में की है. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी ज्ञानशेखरन को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है. और इस पूरे मामले की फिलहाल जांच हो रही है. चेन्नै की इस घटना को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. राज्य कती मुख्य विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव ई के पलानीस्वामी ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है. छात्र के साथ जिस तरह की घटना हुई है वो बेहद हैरान करने वाली है.
अन्ना यूनिवर्सिटी में छात्रा को 'बिरयानी बेचने वाले' ने बनाया हैवानियत का शिकार, जानें पूरा मामला
छात्रा के साथ हुए रेप ने चेन्नई में रह रही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि छात्रा के साथ ये रेप जिस जगह किया गया है वह हाई प्रोफाइल इलाका है.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
अन्ना यूनिवर्सिटी में छात्रा को बनाया गया हैवानियत का शिकार
चेन्नई:
Featured Video Of The Day
Indian Of The Year 2025: NDTV इंडियन ऑफ द ईयर में Ahaan Panday
Topics mentioned in this article














