Zomato के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने दिया इस्तीफा

मोहित गुप्‍ता के इस्‍तीफा देने का कारण फिलहाल स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

ऑनलाइन रेस्तरां गाइड और आर्डर के माध्यम से खाना आपूर्ति करने वाली कंपनी  Zomato ने शुक्रवार को कहा है कि उसके को-फाउंडर (सह संस्‍थापक) मोहित गुप्‍ता ने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. ऑनलाइन फूड डिलेवरी प्‍लेटफॉर्म के सितंबर 2022 में खत्‍म हुए दूसरे क्‍वार्टर में समेकित शुद्ध घाटा (consolidated net loss) कम होकर 250.8 करोड़ रुपये तक आने की जानकारी मिलने के कुछ दिनों बाद यह खबर सामने आई है. कंपनी का समेकित शुद्ध घाटा सालभर पहले की अवधि में 434.9 करोड़ रुपये था. मोहित गुप्‍ता के इस्‍तीफा देने का कारण फिलहाल स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है. अपने फेयरवेल मैसेज में गुप्‍ता ने लिखा, "इतने सालों में हमने जो भी सीखा है, मैं आपको उस पर आगे बढ़ते हुए देखरा चाहता हूं. लगातार सीखते रहें और एक ऐसा संगठन बनाएं जो पूरी दुनिया के लिए रोल मॉडल साबित हो."

मोहित गुप्‍ता ने अन्‍य संस्‍थापक दीपिंदर गोयल, जो इस समय मुख्‍य कार्यकारी हैं, और सीनियर स्‍टाफ की कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए किए गए अथक प्रयासों की जमकर प्रशंसा की.उन्‍होंने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में मैंने दीपी (दीपिंदर गोयल) को और अधिक परिपक्‍व और आत्‍मविश्‍वासी लीडर बनते हुए देखा है जो अब आप सभी के साथ व्यवसाय को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने में पूरी तरह सक्षम हैं." गौरतलब है कि कंपनी देशभर के कुल 150 से अधिक शहरों में खाना डिलीवरी सेवा देती है. आखिरी छोर तक खाना पहुंचाने के लिए उसके डिलीवरी बेड़े में डेढ़ लाख से अधिक वाहन चालक हैं.

बता दें, मोहित गुप्ता साढ़े चार साल पहले ज़ोमैटो से जुड़े थे. उन्हें वर्ष 2020 में कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद से सह-संस्थापक के रूप में पदोन्नत किया गया था. कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना के अनुसार, गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि वह ज़ोमैटो से आगे बढ़ने का फैसला कर रहे हैं ताकि जीवन में अन्य क्षेत्रों में कुछ नया तलाश किया जा सके. जोमैटो ने कहा कि गुप्ता को कंपनी अधिनियम, 2013 और सूचीबद्ध नियमों के तहत प्रमुख प्रबंधकीय कर्मी के रूप में नामित नहीं किया गया था. (भाषा से भी इनपुट)

* "नया खुलासा : श्रद्धा को अक्सर पीटता था आफताब, 2020 में 3 दिन रही थी अस्पताल में भर्ती
* अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, पहले प्राइवेट रॉकेट Vikram-S की लॉन्चिंग सफल

Featured Video Of The Day
Vrindavan में Brahmins उपाधियों पर दिए Controversial Statement को लेकर क्या बोले Rambhadracharya?
Topics mentioned in this article