वाई एस शर्मिला गुरुवार को कांग्रेस पार्टी में हो सकती हैं शामिल

शर्मिला ने मंगलवार को हैदराबाद में अपनी पार्टी की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा था कि वह और पार्टी के अन्य नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सहित शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे तथा दिल्ली में एक ‘‘महत्वपूर्ण’’ घोषणा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की संस्थापक वाई एस शर्मिला के बृहस्पतिवार को यहां कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक शर्मिला बुधवार रात नयी दिल्ली पहुंचीं. कांग्रेस पार्टी ने कहा, ‘‘एक बहुत ही प्रतिष्ठित हस्ती बृहस्पतिवार सुबह 10.30 बजे यहां कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी में शामिल होंगी.'' यह पूछे जाने पर कि क्या वह चार जनवरी को कांग्रेस में शामिल हो रही हैं, शर्मिला ने दिल्ली हवाई अड्डा पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हां, ऐसा ही लगता है.''

शर्मिला ने मंगलवार को हैदराबाद में अपनी पार्टी की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा था कि वह और पार्टी के अन्य नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सहित शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे तथा दिल्ली में एक ‘‘महत्वपूर्ण'' घोषणा करेंगे. शर्मिला अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाई एस राजशेखर रेड्डी की बेटी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं.

वाईएसआरटीपी के कांग्रेस में विलय के बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में कोई पद दिया जा सकता है. शर्मिला ने के. चंद्रशेखर राव नीत भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार के कथित भ्रष्ट और जनविरोधी शासन को समाप्त करने के लिए तेलंगाना में हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें-:

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump को Vladimir Putin का चैलेंज..रोक सको तो रोक लो! | X Ray Report
Topics mentioned in this article