साधु के भेष में अश्लील कंटेंट बनाने वाला यूट्यूबर आमिर गिरफ्तार

मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी लंबे समय से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो साझा कर रहे थे, जिससे समाज में गलत संदेश फैल रहा था और युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा और अश्लील कंटेंट फैलाने के आरोप में यूट्यूबर आमिर और उनकी टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही आरोपी आमिर को गिरफ्तार भी किया है. संभल में महक-परी के मामले की तरह, मुरादाबाद पुलिस ने भी आमिर और उनकी टीम पर गाली-गलौच, अश्लील कंटेंट साझा करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.

पूरा मामला क्या है?
आमिर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नियमित रूप से अभद्र भाषा वाले वीडियो साझा करता रहा है. हाल ही में, उसने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह साधु के वेश में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिया. इस वीडियो से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं, जिसके बाद पकबड़ा थाने में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने जांच के बाद आमिर और उनकी टीम के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज किया.

पुलिस ने की गिरफ्तारी
मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी लंबे समय से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो साझा कर रहे थे, जिससे समाज में गलत संदेश फैल रहा था और युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था. उन्होंने कहा कि न केवल वीडियो बनाने वालों, बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर साझा करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कौन है आमिर?
आमिर एक यूट्यूबर है, जिसके यूट्यूब चैनल पर 5.83 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वह कॉमेडी वीडियो बनाता है, लेकिन इनमें अक्सर अभद्र भाषा का इस्तेमाल होता है. इसके अलावा, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.

संभल में भी हुई थी कार्रवाई

हाल ही में, उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाली यूट्यूबर महक-परी को गिरफ्तार किया था. हालांकि, कोर्ट ने उन्हें सख्त शर्तों के साथ जमानत दे दी थी.

फॉलोअर्स के लिए अभद्र होता कंटेंट

सोशल मीडिया पर जल्दी प्रसिद्धि और अधिक फॉलोअर्स की चाह में कंटेंट तेजी से अश्लील और अभद्र होता जा रहा है. अधिक व्यूज के लिए कुछ यूजर्स अपने वीडियो में गाली-गलौच और अश्लीलता का सहारा ले रहे हैं, जिससे सामाजिक मूल्यों को नुकसान पहुंच रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meerut में Toll कर्मियों ने Army के जवान को खंभे से बांधकर पीटा, Video Viral | UP News