छपरा : बिहार के छपरा में एक युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या को लेकर लोक जनशक्ति के सांसद चिराग पासवान ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. चिराग पासवान ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी समझ से परे है. वह समाधान यात्रा पर निकले हैं, लेकिन ऐसी जगह घटनाओं का उनके पास कोई समाधान नहीं है. ऐसी घटना अकेले छपरा में नहीं हुई है और भी कई जिलों में हुई है बिना प्रशासन के समर्थन के ऐसी घटनाएं नहीं हो सकती हैं.
चिराग पासवान ने कहा, "अब जरूरी है कि मुख्यमंत्री जी ऐसी घटनाओं पर कुछ बोलें, वह मौन क्यों साधे हैं? इस सवाल पर उनका जवाब आता है कि नहीं, मुझे नहीं पता. लेकिन ऐसी घटनाएं मधुबनी में भी सामने आ रहा हैं और मुख्यमंत्री चुप हैं.
सांसद चिराग ने कहा कि जानबूझकर ऐसी घटनाओं को जातीय रंग दिया जा रहा है, ताकि मुख्यमंत्री की कुर्सी सलामत रहे. ऐसे हालत में वह मुख्यमंत्री क्यों हैं? वह मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ गृहमंत्री भी हैं. कहीं ना कहीं प्रशासन का समर्थन भी प्राप्त है, इस वजह से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं.