दिल्ली के मंडी हाउस स्टेशन पर युवक ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी

सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना दिखाई दी, युवक के पर्स में मिले आईडी कार्ड से हुई उसकी शिनाख्त; उसका नाम रवि है और वह बिहार का निवासी था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के मंडी हाउस स्टेशन पर युवक के मेट्रो के सामने कूदने पर अफरातफरी मच गई.
नई दिल्ली:

चलती मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर एक 26 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर आज एक 26 साल के एक लड़के ने चलती मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक इस घटना के बारे में उसे दोपहर में तकरीबन 2 बजकर 30 मिनट पर जानकारी मिली थी.

पुलिस ने सीसीटीवी के पूरे फुटेज खंगाले हैं, जिसमें पूरी घटना दिखाई दी है. मृत युवक के पर्स में एक आईडी कार्ड मिला जिससे पता चला कि उसका नाम रवि है. रवि बिहार का रहने वाला था. मामले की जांच जारी है. 

गौरतलब है कि मंगलवार को नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार की शाम को एक दसवीं के छात्र ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इस घटना के चलते ब्लू लाइन मेट्रो रेल कुछ देर तक प्रभावित रही थी.

अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी के अनुसार, नोएडा सेक्टर-36 निवासी शंभू श्रीवास्तव के दसवीं में पढ़ने वाले 16 वर्षीय बेटे लक्ष्य ने गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से नीचे छलांग लगा दी थी. लक्ष्य को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.
(इनपुट भाषा से भी)

Helplines
Vandrevala Foundation for Mental Health9999666555 or help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm)
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.)

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान
Topics mentioned in this article