Valentine Day: 'वैलेंटाइन डे' पर युवक को इश्क का इजहार करना पड़ा महंगा, लड़की की मां ने जमकर कर दी पिटाई

Valentine Day: आरोपी लड़के के खिलाफ तुलिंज पुलिस स्टेशन में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. साथ ही यह भी पुष्टि नहीं हो पाई कि पीड़ित लड़की और युवक किस इलाके के रहने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी युवक 'वैलेंटाइन डे' के मौके पर लड़की से प्यार का इजहार कर रहा था.
मुंबई:

महाराष्ट्र के नालासोपारा में एक मनचले युवक ने 'वैलेंटाइन डे' के मौके पर एक युवती से अपने प्यार का इजहार कर दिया. लेकिन ये इजहार उसके लिए किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ. दरअसल युवती ने अपनी मां के साथ मनचले की जमकर पिटाई कर दी. ये मामला नालासोपारा ईस्ट के अचोले रोड डॉन लेन इलाके का है. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम सवा चार बजे लड़की से छेड़खानी करने के आरोप में युवक की सरेआम बीच सड़क पर जमकर पिटाई की गई. आरोपी युवक 'वैलेंटाइन डे' के मौके पर लड़की से प्यार का इजहार कर रहा था. ये हरकत लड़की को पसंद नहीं आई और उसने अपनी मां के साथ मिलकर उसकी लात-घूसों से बुरी तरह पिटाई कर दी.

इस पूरी घटना को सड़क पर मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद ये वीडियो वायरल होने लगी. हालांकि आरोपी लड़के के खिलाफ तुलिंज पुलिस स्टेशन में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. साथ ही यह भी पुष्टि नहीं हो पाई कि पीड़ित लड़की और युवक किस इलाके के रहने वाले हैं. यहां के नागरिकों ने शिकायत की है कि इस इलाके में आए दिन बच्चियों के साथ छेड़खानी हो रही है.

महाराष्ट्र : पुणे में सड़क पार कर रही महिलाओं को एसयूवी ने मारी टक्कर, पांच की मौत

बता दें 7 फरवरी से वैलेंटाइन डे वीक शुरू होता है. पहले दिन रोज डे, प्रॉपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और फिर वैलेंटाइन डे के साथ ये सप्ताह समाप्त होता है. वैलेंटाइन शुरू (Valentine's Day) के दिन कई लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं.

Featured Video Of The Day
Karnataka: Tumakuru में महिला की दर्दनाक हत्या, लाश के 19 टुकड़े प्लास्टिक बैग से बरामद | Breaking
Topics mentioned in this article