'मैं आपको राजनीतिक बंधन से मुक्त करती हूं' : उमा भारती ने बीजेपी के कोर वोट बैंक को दी ये सलाह

उमा भारती ने मंच से कहा, 'मैं चुनाव में आऊंगी. मंच से संबोधित करूंगी, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगी की लोधियों तुम बीजेपी को वोट करो. मैं तो सभी से कहती हूं कि तुम बीजेपी को वोट करो, क्योंकि मैं तो अपनी पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उमा भारती ने लोधी समाज को दी ये सलाह

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लोधी समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन में कह दिया कि 'मैं लोधी समाज को राजनीतिक बंधन से मुक्त करती हूं.' उमा भारती ने मंच से कहा, 'मैं चुनाव में आऊंगी. मंच से संबोधित करूंगी, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगी की लोधियों तुम बीजेपी को वोट करो. मैं तो सभी से कहती हूं कि तुम बीजेपी को वोट करो, क्योंकि मैं तो अपनी पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं. लेकिन मैं आपसे थोड़ी अपेक्षा करूंगी कि आप पार्टी के निष्ठावान सिपाही होंगे. अब आपको अपने आसपास का हित देखना है.' चुनाव के समय मेरी फोटो दिखाकर लोधियों के वोट लिए जाते हैं.  हम प्यार के बंधन में बंधे हैं, लेकिन राजनीति के बंधन से आप आजाद हैं.

बता दें कि उमा भारती लोधी समाज की बड़ी नेता हैं. बीते एक साल से शराबबंदी को लेकर शिवराज सरकार को घेरती आ रही हैं. उन्होंने कई बार आंदोलन शुरू करने का ऐलान भी किया है. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: PM Modi का Adampur Air Base से पाकिस्तान को साफ संदेश | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article