महाराष्ट्र: पालघर में युवक ने की युवती की गोली मारकर हत्या, फिर ट्रक के आगे कूदकर दे दी जान

आरोपी कृष्ण सत्यदेव यादव ने बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बोईसर थाना क्षेत्र के टीमा सरकारी अस्पताल के सामने अपनी प्रेमिका नेहा दिनेश महतो को देसी पिस्तौल से गोली मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महाराष्ट्र:

महाराष्ट्र के पालघर के बोईसर में एक युवक ने युवती को गोली मार दी. युवती की मौके पर ही मौत हो गई. युवती को गोली मारने के बाद युवक ने भी गाड़ी के नीचे कूदकर जान देने की कोशिश की. इसके बाद जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

आरोपी युवक का नाम कृष्णा यादव था, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वहीं युवती बिहार की मूल निवासी थी. बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे से परिचित थे, किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ, फिर युवक ने अपने पास से बंदूक निकालकर युवती को गोली मार दी.

आरोपी कृष्ण सत्यदेव यादव ने बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बोईसर थाना क्षेत्र के टीमा सरकारी अस्पताल के सामने अपनी प्रेमिका नेहा दिनेश महतो को देसी पिस्तौल से गोली मार दी.

वहीं घटना स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर युवक ने डी डेकर कंपनी के सामने सीआईएसएफ की गाड़ी के नीचे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपी के पिस्टल को जब्त कर लिया है और वारदात की आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?