दिल्ली के मॉडल टाउन में युवक ने इस वजह से शख्स को डंडे से पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सीसीटीवी देखने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की. इसमें सामने आया कि डंडे से पिटाई करने वाले युवक का नाम आर्यन है और वो इसी इलाके में एक बुजुर्ग के यहां नौकर का काम करता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

नार्थ वेस्ट दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में शुक्रवार दोपहर को फुटपाथ पर ऑरेंज रंग की चादर ओढ़कर सो रहे शख्स पर एक युवक का डंडे से ताबड़तोड़ हमला करने का वीडियो सामने आया है. इतना ही नहीं जब पीड़ित उठकर बैठ जाता है तब भी हमलावर उसपर डंडों से हमला करता रहता है और फरार हो जाता है.

सीसीटीवी देखने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की. इसमें सामने आया कि डंडे से पिटाई करने वाले युवक का नाम आर्यन है और वो इसी इलाके में एक बुजुर्ग के यहां नौकर का काम करता है. गुरुवार को वो पार्क के पास खुले में पेशाब कर रहा था जिसको लेकर पास की टेंट की दुकान पर काम करने वाला रामफल उसे टोकता है और दोनों की कहासुनी होती है.

इसी का बदला लेने के लिए शुक्रवार दोपहर आर्यन दोस्तों के साथ आता है और सो रहे रामफल पर डंडों से हमला कर देता है.

पुलिस ने आरोपी आर्यन को मारपीट, झगड़े की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया था लेकिन जमानती धाराओं के चलते जसे जमानत दे दी गई.

Featured Video Of The Day
Budget 2025 Tax Special: आम जनता से नहीं लेते टैक्स, फिर भी ये देश इतने अमीर कैसे?