"बीजेपी को वोट नहीं देने वालों के लिए योगी जी ने जेसीबी और बुलडोजर का ऑर्डर दिया" : बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विधायक कह रहे हैं कि जो लोग नहीं चाहते कि योगी आदित्यनाथ सत्ता में वापस न आएं, उन्हें बताना चाहता हूं कि अगर वे सीएम के नेतृत्व का समर्थन नहीं करते हैं तो उन्हें राज्य छोड़ना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
माकपा के राज्य सचिव ने मांग की कि योगी आदित्यनाथ को वोट नहीं देने वालों को धमकी देने के लिए बीजेपी विधायक को गिरफ्तार किया जाए.
हैदराबाद:

तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह द्वारा मंगलवार को दिए गए एक बयान से विवाद खड़ा हो गया, जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के समर्थन में वोट नहीं देने वालों को चुनाव के बाद अंजाम भुगतना होगा. यह देखते हुए कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विरोध करने वालों ने सोमवार को दूसरे चरण के मतदान में कुछ क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मतदान किया, जिसके परिणामस्वरूप "उच्चतम मतदान" हुआ, उन्होंने यूपी में हिंदू मतदाताओं से घरों से निकलने और तीसरे चरण में मतदान करने की अपील की.

UP Election: आवारा पशुओं का आतंक क्यों बन गया बड़ा चुनावी मुद्दा? परेशान हैं किसान 

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि जो लोग नहीं चाहते कि योगी आदित्यनाथ सत्ता में वापस न आएं, उन्हें बताना चाहता हूं कि अगर वे सीएम के नेतृत्व का समर्थन नहीं करते हैं तो उन्हें राज्य छोड़ना होगा. 

हैदराबाद के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने कहा, "जो लोग बीजेपी को वोट नहीं देंगे, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि योगी जी ने हजारों में जेसीबी और बुलडोजर का ऑर्डर दिया है, वे उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहे हैं. चुनाव के बाद, जिन्होंने योगी जी का समर्थन नहीं किया, उन क्षेत्रों की पहचान की जाएगी, आप जानते हैं कि जेसीबी और बुलडोजर का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है.'

'BJP टिकट पर चुनाव लड़ रहे पति के लिए जबरन वोट डालने का दबाव बना रहीं IG', EC से सपा की शिकायत

उन्होंने कहा, "तो मैं यूपी के उन देशद्रोहियों से कहना चाहता हूं जो नहीं चाहते कि योगी जी फिर से सत्ता में आएं, अगर आपको यूपी में रहना है तो आपको योगी, योगी कहना होगा, नहीं तो आप लोगों को उत्तर प्रदेश छोड़कर जाना होगा."

उधर, राजा सिंह के बयान पर निशाना साधते हुए माकपा के राज्य सचिव तम्मिनेनी वीरभद्रम ने मांग की कि योगी आदित्यनाथ को वोट नहीं देने वालों को धमकी देने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाए. यह बयान कानून के खिलाफ है और चुनाव आयोग को उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए. 

Advertisement

कासगंज के छोटे किसानों की टीस, 'समय से पैसा नहीं मिल पा रहा है'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Varchasva EP 5: शास्त्री जी का जय जवान जय किसान और ट्रंप की टैरिफ धमकी | Trump Tariff War | India
Topics mentioned in this article