देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM योगी आदित्‍यनाथ ने यूपी के लिए दिए यह निर्देश..

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की दर में बढ़ोतरी सभी के लिए एक चेतावनी है, ऐसे में पूरी सतर्कता बरती जाए.'

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी सभी के लिए चेतावनी है (फाइल फोटो)
लखनऊ:

देश के कई राज्यों में कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditya Nath) ने राज्य में होने वाली कुल कोविड जांचों में आरटी-पीसीआर पद्धति से 50 प्रतिशत नमूनों (RT PCR Test) की जांच करने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की दर में बढ़ोतरी सभी के लिए एक चेतावनी है, ऐसे में पूरी सतर्कता बरती जाए.'

दिल्‍ली में 6 जनवरी के बाद कोरोना के एक दिन में सबसे ज्‍यादा मामले, 607 नए केस दर्ज

उन्होंने कहा, “ कोरोना जांच का काम पूरी क्षमता से किया जाए. विभिन्न विधियों से की जाने वाली कुल कोविड जांच में कम से कम 45 प्रतिशत जांचें प्रतिदिन RT PCR से की जायें. कुल दैनिक जांच में RT PCR जांच की संख्या बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के लिये प्रभावी उपाय किये जाएं. रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों तथा बस अड्डों पर रैपिड एन्टीजन जांच की व्यवस्था को और प्रभावी किया जाए.” 

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोव‍िड-19 के 25833 नए मामले, एक दिन में यह केसों की सबसे बड़ी संख्‍या

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती किसानी और आसन्न पंचायत चुनाव के लिए बाहर से लोग गांव आ रहे हैं, इसलिए सावधानी और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है. योगी ने कहा कि सभी जिलों में निर्दिष्ट कोविड चिकित्सालयों को क्रियाशील रखा जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि ‘इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर' पूरी सक्रियता से काम करें. उन्होंने संक्रमित व्यक्ति के संपर्कों का पता लगाने की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश भी दिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज
Topics mentioned in this article