CDS जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत को योगी आदित्यनाथ, मनोहरलाल खट्टर सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. इससे पहले, सुबह 11 बजे से उनके शवों को उनके परिवार, दोस्तों और जनता के अंतिम दर्शन के लिए उनके दिल्ली स्थित घर में रखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
नेताओं ने दी जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि.
नई दिल्ली:

​तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS)  और उनकी पत्नी की आज अंत्येष्टि हो गई है. इससे पहले सुबह 11 बजे से उनके शवों को उनके परिवार, दोस्तों और जनता के अंतिम दर्शन के लिए उनके दिल्ली स्थित घर में रखा गया था. वहां पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कू पर भी संवेदनाएं व्यक्त कीं. योगी आदित्यनाथ ने पु​ष्प अर्पित करते हुए अपनी दो तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "CDS जनरल श्री बिपिन रावत जी व उनकी धर्मपत्नी को विनम्र एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. बेटी कृतिका एवं तारिणी तथा परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया."

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "भारत के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत जी तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी को नई दिल्ली में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. श्री बिपिन रावत जी की रक्षा रणनीति, कर्तव्यपरायणता, दूरदर्शिता व स्पष्ट विचारधारा बेजोड़ थी. देश के रक्षा क्षेत्र में उनकी अमिट छाप सदैव रहेगी. ऊँ शांति!"

Advertisement
Koo App
Advertisement

लोकसभा स्पीकर ने श्रद्धांजलि देते हुए अपना एक वीडियो कू करते हुए लिखा, "सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को आज श्रद्धासुमन अर्पित करते मन में महसूस हुई पीड़ा को शब्दों में अभिव्यक्त करना कठिन है. देश सेवा को समर्पित रहे मातृभूमि के वीर सपूत का कृतज्ञ राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा."

Advertisement
Advertisement

भाजपा प्रवक्ता ​संबित पात्रा ने लिखा, "कविते! देखो विजन विपिन में , वन्य कुसुम का मुरझाना, व्यर्थ न होगा इस समाधि पर दो आंसू - कण बरसाना. अंतिम प्रणाम"

किसान नेता राकेश टिकैत भी विपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए कू पर लिखा, "दुःखी मन से जनरल विपिन रावत जी, उनकी पत्नी मधुलिका रावत जी और अन्य दिवंगत सैन्य कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी."

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा, "हमें असमय छोड़ कर गये CDS बिपिन रावत जी व उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत जी के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. भारत मां के प्रति अपने दायित्व को उन्होंने एक पुत्र की तरह निभाया, देश और सेना के लिये किया गया उनका योगदान अद्वितीय है, जो सदैव याद किया जायेगा."

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "यह अंतिम विदाई अवश्य है पर आपकी स्मृतियां सदा जीवित रहेंगी. आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी सहित सशस्त्र सेना के ग्यारह अधिकारियों को उनकी अंतिम यात्रा के पूर्व श्रद्धासुमन अर्पित किए. यह भावभरे पल थे."

Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles