उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे अधिक समय तक इस पद पर रहने वाले नेता बन गए हैं. वो लगातार आठ साल चार महीने 10 दिन से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हुए हैं. इस तरह से उन्होंने गोविंद वल्लभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पंत लगातार आठ साल 127 दिन तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहे.
योगी आदित्यनाथ 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे थे. उसके बाद से अब तक योगी आदित्यनाथ लगातार वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन हैं. इस तरह से वो पिछले आठ साल चार महीने और 10 दिन से मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान हैं. इस तरह से उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया है.
आदित्यनाथ ने किसका रिकॉर्ड तोड़ा है
सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहते हुए आदित्यनाथ ने गोविंद वल्लभ पंत को पीछे छोड़ दिया है. यूपी के पहले मुख्यमंत्री रहे गोविंद वल्लभ पंत लगातार आठ साल और 127 दिन तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे थे. यूपी की राजनीति में अब तक बहुत से नेता मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे, लेकिन कोई भी गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया था. अब जाकर यह रिकॉर्ड योगी आदित्यनाथ ने तोड़ दिया है.
योगी आदित्यनाथ से पहले मुख्यमंत्रियों के लंबे रिकॉर्ड पर नजर डालें तो गोविंद वल्लभ पंत के अलावा मायावती, मुलायम सिंह यादव, डॉक्टर संपूर्णानंद, अखिलेश यादव, नारायण दत्त तिवारी, चंद्रभानु गुप्ता और कल्याण सिंह का नाम आता है. अब पहले नंबर पर योगी आदित्यनाथ, दूसरे पर गोविंद वल्लभ पंत और तीसरे पर मायावती का लगातार लंबा कार्यकाल रहा है.
कौन सा नेता कितने समय तक सीएम की कुर्सी पर रहा
लगातार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के मामले में योगी आदित्यनाथ का कार्यकाल 8 साल 4 महीने और 10 दिन का है. इसके बाद गोविंद वल्लभ पंत का कार्यकाल आठ साल और 127 दिन, मायावती का सात साल 16 दिन, मुलायम सिंह यादव का छह साल 274 दिन,डॉक्टर सम्पूर्णानंद का पांच साल 345 दिन, अखिलेश यादव का पांच साल चार दिन, नारायण दत्त तिवारी का तीन साल 314 दिन, चंद्रभानु गुप्ता का तीन साल 311 दिन और कल्याण सिंह का तीन साल 217 दिन का कार्यकाल रहा था. अब देखना होगा योगी आदित्यनाथ इस रिकॉर्ड को कितना लंबा ले जाते हैं. भविष्य के उनके इस रिकॉर्ड को कौन और कितने समय बाद तोड़ पाता है.
ये भी पढ़ें: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में गोलीबारी, बाजार में 5 लोगों की हत्या कर हमलावर ने खुद को मारी गोली