नई दिल्ली में अगले महीने होने वाली G20 बैठक से पहले NDTV ने एक खास कॉन्क्लेव आयोजित किया. इसमें ये जानने की कोशिश की गई कि भारत के लिए G20 बैठक के क्या मायने हैं. इस कॉन्क्लेव में शामिल होने आए ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने भारतीय भोजन के प्रति अपना प्यार साझा किया और हिंदी फिल्म शोले का 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे..' गाना भी गाया.
ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने कहा, "मुझे भारतीय खाना बहुत पसंद है. जोधपुर में दाल बाटी, कोलकाता में रसगुल्ला और गोवा में मछली करी बेहद खास है. मुझे यहां की संगीत भी बहुत पसंद है."
इसके बाद एलेक्जेंडर एलिस ने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म शोले का 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे..' गाना भी गाकर सुनाया.
भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने साथ ही कहा, "हमारे प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को 'जय श्री राम' कहा, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है?"
एनडीटीवी के जी20 कॉन्क्लेव में एलेक्स एलिस ने कहा, "ब्रिटेन में वीजा की सभी तीन श्रेणियों - छात्र, पर्यटक और कुशल श्रमिक में भारत शीर्ष पर है."
उन्होंने कहा, "भारत में रुचि एक दीर्घकालिक चीज है. यूक्रेन पर आक्रमण दिखाता है कि हम कितनी विवादित दुनिया में हैं. भारत दुनिया में एक अत्यंत केंद्रीय देश बना रहेगा और हमें रूस से निपटने के लिए एक रास्ता खोजना होगा."